Wednesday, February 17, 2021

Crime Report on 17 Feb

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 52/21 दिनांक 16.02.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत बस न. पी.बी.65एटी-4062 में सवार ललीता थापा पुत्री श्री लीलाधर गांव जगतीपुर डाकघर मतेल्ला जिला दादर कोटे नेपाल (बर्तमान पत्ता श्री पुरन चन्द  गांव व डाकघर कसोल तहसील भुंतर जिला कुल्लू हि.प्र. ) के कब्जा से 93 ग्राम चरस  बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 27/21 दिनाँक 16.02.2021अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में निरिक्षक/प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत प्यारे चन्द सपुत्र स्व. श्री मोनी रान निवासी गाँव पीर डाकघर बसोना तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 21 बोतलें देशी शराब की बरामद की ।   अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment