Tuesday, February 23, 2021

Crime Report on 23 Feb

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

 

1        अभियोग संख्या  38/21 दिनांक 22.02.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,382 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत  पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता दाबे राम सपुत्र श्री काली राम निवासी गांव सुमो सैंज डाकघर व तहसील सैंज जिला कुल्लू  हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि गिरधारी लाल व उसके  भतीजे व एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग का  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2        अभियोग संख्या 58/21 दिनाँक 22.02.2021 अधीन धारा 341,355,504,506 भा.दं.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मनोहर लाल सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी गाँव सुनाली, डाकघर धवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2021 को जब यह गांव धवाल के पास था तो राम लाल सपुत्र श्री जानकु राम निवासी गाँव धवाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग का  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 59/21 दिनांक 22.02.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में  मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत  एक बस नं. पी.बी न.11बी.यू-4249 में सवार दीपक थहेल सुपुत्र श्री सुमन थहेल निवासी हाउस न. 33/217 माश करनेर डाकघर मलाप्रप्पा तहसील चेवायुर जिला केलीकट केरला के कब्जा से  278 ग्राम चरस बरामद की  । अभियोग का  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  16/21 दिनाँक 23.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में  निरीक्षक/प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ।  जिसके अन्तर्गत बिट्टू सपुत्र श्री चेत राम निवासी गाँव घवास नाला डाकघर कोट तहसील गोहर जिला मण्डी के कब्जा से 12000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग का  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

No comments:

Post a Comment