Friday, February 26, 2021

दिनाँक 27.02.2021 को सेरी मंच मण्डी में आयोजित होने वाली जनसभा के दौरान यातायात व्यवस्था योजना निम्न प्रकारसे हैः-

 

दिनाँक 27.02.2021 को माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के आगमन पर सेरी मंच मण्डी में आयोजित होने वाली जनसभा  के दौरान यातायात व्यवस्था योजना निम्न प्रकार से हैः-

 

                       

1.       जोगिन्द्रनगर व कटौला की तरफ से आने वाले सभी वाहन विक्टोरिया व्रिज पर सवारियां उतारने के वाद पार्किग के लिए विन्द्रावणी वाया भ्युली चौक जाएंगे । इस दौरान (समय प्रात: 08.00 बजे से लेकर 03.00 बजे सांय:)  विक्टोरिया व्रिज से मण्डी शहर के लिए दो पहिया वाहन को छोडकर प्रवेश वर्जित रहेगा । रैली समाप्त होने पर उक्त वाहन विक्टोरिया पुल से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।

2.       रिवालसर व कोटली की तरफ से आने वाली सभी गाडियां  तल्याहड चौक से वाया कैहनवाल चौक होते हुए वाया पुलघऱाट , वाईपास पर सवारियां उतारने के वाद बड़े वाहन पार्किग के लिए विन्द्रावणी वाया भ्युली चौक जाएंगे तथा छोटे वाहन वाई पास पार्किग में रुकेगें । (पार्किग की जगह कम होने पर वाहनो को सब्जी मण्डी सड़क में भी भेजा जा सकता है ) ।

3.       अस्पताल रोड से आने वाली सभी गाडियां  सकोडी पुल  में सवारियां उतारने के वाद वापिस जायेगीं व मण्डी सदयाणा सडक में पार्क होंगी तथा रैली समाप्त होने पर उक्त वाहन सदयाणा सडक पार्किंग से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।

 

4.        नेर चौक की तरफ से आने वाली सभी गाडियां  वाईपास पर सवारियां उतारने के वाद वड़े वाहन पार्किग के लिए विन्द्रावणी वाया भ्युली चौक जाएंगे तथा छोटे वाहन वाई  पास पार्किग में रुकेगें । (पार्किग में जगह कम होने पर वाहनो को सब्जी मण्डी सड़क में भी भेजा जा सकता है) तथा रैली समाप्त होने पर उक्त वाहन वाईपास पार्किंग से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।

5.       पण्डोह की तरफ से आने वाली सभी गाडियां  बस स्टैँड में सवारियां उतारने के वाद वड़े वाहन वापिस बिन्द्रावनी पार्किग के लिए जायेगें तथा रैली समाप्त होने पर उक्त वाहन भ्यूली चौक से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।

6.       कांगणी धार की तरफ से आने वाली सभी गाडियां गुरुदवारा पड्डल में सवारियां उतारने के बाद वहीं पार्क होगीं तथा रेली समाप्त होने पर वही  से ही सवारियों को वापिस ले जायेगें ।

                                               

पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल:-

 

1.       वाईपास रोड़--------------------250 छोटे वाहन

2.       वस स्टेड पार्किग---------------100 छोटे वाहन

3.       गुरुद्वारा (पड्डल)------------------------50 छोटे वाहन

4.       भीमाकाली पार्किग------------------60 वाहन

5.       नजद नया पुल विक्टोरिया---------40 वाहन

6.       विन्द्रावणी----------------------------रैली में आने वाली वडे वाहन

7.       सव्जी मण्डी रोड------------------- रैली में आने वाली वडे वाहन

 

Thursday, February 25, 2021

CRIME REPORT ON 25 FEB.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 24.02.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न048 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर नाकाबन्दी पर मुकाम गलू में मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0-53-4026) की तलाशी लेने पर ड्राईवर गोकुल चन्द सुपुत्र श्री श्याम लाल निवासी वार्ड न0-5 डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 8 ग्रांम हैरोइन बरामद की। अभियुक्त को गिरफ्तार करके व अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 चोरी का मामला

 

अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 24.02.2021 अधीन धारा 379,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री भाग सिंह निवासी खेरी डाकघर कमलाह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता बर्तमान में यूनी प्रो0 कम्पनी में बतौर सिविल ईंजीनियर काम करता है दिनांक 14.02.2021 को सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री बन्सी राम निवासी गियूण ने बनोग ने 18 पाईप लाईन  बनोग गलू से चुरा ली जब शिकायतकर्ता ने पाईपों के बारा सन्तोष उपरोक्त से बात करी तो उसने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 22/2021 दिनांक 23.02..2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता श्री रमेश चन्द सुपुत्र श्री भगत राम  निवासी मनयोह लांम्बरी डाकघर टिहरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को  जब शिकायतकर्ता अपने घर से बक्कर खड्ड की ओर जा रहा था तो कुलदीप सिह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 अग्नि या ज्वलनशील पदार्थ के सम्बन्ध  में उपेक्षापूर्ण आचरण

अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 24.02.2021 अधीन धारा 285 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति माघी देवी पत्नी श्री जियणू राम निवासी बारल डाकघऱ करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23/24.02.2021 की रात को किसी नामालूम व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के गउशाला के समीप रखी घास में आग लगा दी है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

                                                                                                

Wednesday, February 24, 2021

CRIME REPORT ON 24 FEB.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 23.02.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न03 अन्वेषणांधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम बिद्रावणी में मौजूद था  तो  प्रकाश कुमार सुपुत्र श्री पवन  कुमार निवासी प्लाट न0-16 फेज-II, इन्ड्स्ट्रिययल एरिया सौलीखड्ड मण्डी (हि0प्र0) के मकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से PROXIWEL SPAS के 510 कैप्सूल , SPAM PAIN SPAM के 231, SPASMO PAIN के 132, SPM PRX WOCKHARDT के 36, RIDLEY के 16 कैप्सूल, कुल 925 कैप्सूल तथा 2.50 ग्राम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

सडक दुर्घटना का मामला

1          अभियोग संख्या 178/2021 दिनंक 23.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भुवनेश्वर दत्त सुपुत्र स्व श्री मोहन सिंग निवासी लस्सी डाकघऱ जंजैहली डाकघर जजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को जब शिकायतकर्ता कुथाह लिंक रोड़ पर खेतों की तरफ जा रहा था तो एक मोटरसाईकिल राईडर न0 (एच0पी032ए0-2406) तेज रफतारी से आया और शिकायतकर्ता के साथ पैदल चल रहे ईन्द्र देव, उसकी पत्नी व बेटे को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त सभी को चोटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामला

1        अभियोग संख्या 31/2021 दिनांक 23.02.2021 अधीन धारा 341, 504,506,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति हिम्मा देवी पत्नी श्री बलबीर सिंह निवासी भराओ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.02.2021 को  ध्यान सिंह, राधा देवी व पूजा उपरोक्त सभी निवासी नागडयारा डाकघऱ भराओ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।                                                                                   

2        अभियोग संख्या 46/2021 दिनांक 23.02.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रामा देवी पत्नी श्री हंसराज निवासी कांडी डाकघऱ रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को पिंकी देवी व उसकी बेटी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

3       अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 24.02.2021 अधीन धारा341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री मनसा राम निवासी दून डाकघऱ मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2021 को  मिन्टू ,रानू व अनिल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही  अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

                                                                             

 

 

 

 

 

 

 

 

Tuesday, February 23, 2021

Crime Report on 23 Feb

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

 

1        अभियोग संख्या  38/21 दिनांक 22.02.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,382 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत  पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता दाबे राम सपुत्र श्री काली राम निवासी गांव सुमो सैंज डाकघर व तहसील सैंज जिला कुल्लू  हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि गिरधारी लाल व उसके  भतीजे व एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग का  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2        अभियोग संख्या 58/21 दिनाँक 22.02.2021 अधीन धारा 341,355,504,506 भा.दं.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मनोहर लाल सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी गाँव सुनाली, डाकघर धवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2021 को जब यह गांव धवाल के पास था तो राम लाल सपुत्र श्री जानकु राम निवासी गाँव धवाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग का  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 59/21 दिनांक 22.02.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में  मु.आ. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत  एक बस नं. पी.बी न.11बी.यू-4249 में सवार दीपक थहेल सुपुत्र श्री सुमन थहेल निवासी हाउस न. 33/217 माश करनेर डाकघर मलाप्रप्पा तहसील चेवायुर जिला केलीकट केरला के कब्जा से  278 ग्राम चरस बरामद की  । अभियोग का  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  16/21 दिनाँक 23.02.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में  निरीक्षक/प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत हुआ।  जिसके अन्तर्गत बिट्टू सपुत्र श्री चेत राम निवासी गाँव घवास नाला डाकघर कोट तहसील गोहर जिला मण्डी के कब्जा से 12000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग का  आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

Monday, February 22, 2021

CRIME REPORT 22 FEB.

उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 43/2021 दिनांक 21.02.2021 अधीन धारा 174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि उन्होने एक उदघोषित अपराधी  कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री बालक राम निवासी कांगरु डाकघऱ बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी को दिनांक 21.02.2021 को स्थान कांगू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जिसे एन0आई0 एक्ट में उदघोषित अपराधी करार दिया गया था। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

 वन अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 21.02.2021 अधीन धारा 447 भा0द0स0 व अधीन धारा 32, 33 वन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पदम सिंह फोरेस्ट गार्ड कमांद बीट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.02.2021 को एक जे0सी0वी0 ने रात्रि के समय फोरेस्ट जमीन (खसरा न0 डी0-149) को उखाडकर सडक का निर्माण कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1         अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 21.02.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति सुनिता कुमारी पत्नी श्री यादविन्द्र कुमार निवासी चाम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2021 को  रुखम कान्त व कौरा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है .

 

2        अभियोग संख्या 42/2021 दिनांक 21.02.2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति तुला देवी पत्नी श्री चिन्त राम निवासी कफ्यान डाकघऱ सुराह तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.02.2021 को डोलमा देवी पत्नी श्री ब्रेस्तुराम राम निवासी कफ्ल्यान व रुप लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

Saturday, February 20, 2021

CRIME REPORT ON 20 FEB.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 20.02.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेकराम न0 134 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रत्ती में मौजूद था तो अभिषेक वर्मा सुपुत्र स्व0 श्री मोहन लाल वर्मा निवासी कुफरी डाकघऱ कुमारसैण तहसील कुमारसैण जिला शिमला (हि0प्र0) के कब्जा से 12 ग्रांम  हैरोइन बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 23/2021 दिनांक 20.02.2021 अधीन धारा 174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मा0मु0 आ0 मोहिन्द्र सैणी  पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.02.2021 को पी0ओ0 सैल टीम ने एक उदघोषित अपराधी  शिव कुमार सुपुत्र श्री वेग राज सिंह निवासी अम्वाला चौक तहसील देववन्द जिला सहारनपुर (उत्तर-प्रदेश) को दिनांक 19.02.2021 को दिल्ली से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 33/2011 दिनांक 17.05.2011 अधीन धारा 279,337,338 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-II सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 22.12.2017 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 वन अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 14/2021  दिनांक 19.02.2021  अधीन धारा 379 भा0द0स0 व अधीन धारा 41,42 वन अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री गोवर्धन निवासी भडयाल डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता वर्तमान  में खनुखली में बतौर वीट इन्चार्ज गार्ड तैनात है तथा  दौराने नाकाबन्दी मुकाम खनुखली जीप न0 (एच0पी087ए0-1111) की तलाशी के दौरान ड्राईवर राजेश कुमार सुपुत्र श्री मोहर सिंह निवलीस खनुखली डाकघर शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी के कब्जा से 3 स्लीपर (देवदार) व एक बूडन चेन कटर, बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 28/21 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता श्री पुष्प राज की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2021 को  एक जीप न0( एच0पी030-5481) जिसे ड्राईवर मूलराज चला रहा था, करसोग की ओर से तेज रफ्तारी से आय़ी और भवेश कुमार को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त  भवेश कुमार को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 37/21 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री पप्पू निवासी भ्यूली डाकघऱ पुरानी मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2021 जब शिकायतकर्ता अपनी जीप न0( एच0पी065-6532) पर सवार होकर नेरचौक से मण्डी की ओर आ रहा था तो  पुलघराट के पास एक मोटरसाईकिल न0 (एच0पी0-82-7269) तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता के जीप के पिछले टायर को टक्कर मार दी  जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।  

 

                                                                         

 

 

 

Friday, February 19, 2021

CRIME REPORT ON 19 FEB.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्य 15/21 दिनांक 19.02.2021अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ पुलिस थाना गोहर में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 19.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मरचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बाड़ा में मौजूद था तो जय चन्द सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी कसीमली धार डाकघऱ कलहणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) व तारा चन्द सुपुत्र श्री चन्द गांव व डाकघऱ वाडा तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) व महेश कुमार सुपुत्र श्री फतह राम निवासी वागी डाकघऱ कलहणी तहसील वालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 7 किलो 190 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 36/21 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 15,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक आज दिनांक 19.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्यूली में मौजद था तो गाडी न0(डी0एल0-4सी0ए0जी0-6677) की तलाशी के दौरान जुझार सिंह निवासी मोराबली तहसील गड़शंकर जिला होशियारपुर (पंजाब) उम्र 47 वर्ष तथा पवीतर सिंह निवासी हाउस न0 2707/1 गान्धीनगर बंगा जिला शहीदभक्त सिंह नगर पंजाब उम्र के कब्जा से  47 किलो 904 ग्रांम अफीम डोडा  बरामद किया ।अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लगाई जा रही है । 

3       अभियोग संख्या 13/2021 दिनांक 19.02.2021 अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 134 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई –II मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2021 को जब यह अन्य विशेष अन्वेषण इकाई के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम चाकूधार नजद़ निहरी में मौजूद था पुलिस पार्टी को देखकर कार न0(एच0पी87-0138) में बैठा एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर कार छोड़कर भाग गया जिसका नाम बाद में जय चन्द मालुम हुआ तथा कार में बैठे अन्य दो व्यक्ति नैणा देवी निवासी मण्डप डाकघऱ बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) व तनुज कुमार निवासी पांगणां तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) को निरुद्व करके गवाहों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर 6 किलो 680 ग्राम  चरस बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

रास्ता रोक कर मारपीट करने का व जान से मारने की धमकी  के मामले

1.     अभियोग संख्या 56/2021 दिनांक 18.02.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री रुप लाल सुपुत्र श्री देव राज गांव चनोल डाकघर तलेली तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  18.02.2021 को जब शिकायतकर्ता मझखेतर में मौजुद था तो मनोज कुमार और राकेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  गाली-गलौच व मारपीट की  साथ ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 19/2021 दिनांक 18.02.2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति भावना देवी पत्नी श्री सन्त राम निवासी भेरी डाकघर सजाओ-पिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.02.2021 को दुत्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  

                                                                                              

 



 

 

 

 

 

Thursday, February 18, 2021

CRIME REPORT ON 18 FEB.

आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 20/2021 दिनांक 18.02.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक आज दिनांक 18.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बही मोड़ में मौजूद था तो राजेश कुमार उर्फ विट्टू सुपुत्र स्व0 श्री कपिल देव निवासी बडरेसा डाकघऱ ब्रांग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  11 बोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 धोखाधडी का मामला

अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक 17.02.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री सौजू राम निवासी रडू डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का बैक खाता कोपरेटिव बैक शाखा धनोटू में है दिनांक 30.01.2021 कि शिकायतकर्ता ने कोपोरेटिव बैक ए0टी0एम0 भोजपुर से पैसे 13000/- निकाले परन्तु लेनदेन (ट्रांजेक्शन) निरुद हो गया जिस पर शिकायतकर्ता के पीछे खडे दो लडकों ने शिकायतकर्ता को पैसे निकालने में सहयोग किया परन्तु दिनांक 01.02.2021 को शिकायतकर्ता  को मैसेज आया कि शिकायतकर्ता के उपरोक्त खातें में कुल 54524/- रुपये ही शेष बचे हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।साईबर सैल मण्डी द्वारा जिला रोहतक के उपरोक्त घटना में संलिप्त होने की बात बखूबी सामने आई है ।

  

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

            अभियोग संख्या 18/2021 दिनांक 17.02.2021 अधीन धारा 341,323,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता रोहित सुपुत्र श्री नंन्द लाल गांव तरयाबला डाकघर लैंगनी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.02.2021को शिकायतकर्ता के साथ दो लड़को ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 27/21 दिनांक 17.02.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री टेक चन्द निवासी जिला मण्ड़ी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.02.2021 को सोरटा के समीप एक ट्रक न0(एच0पी072-5845) जिसे ड्राईवर आनन्द कुमार चला रहा था करसोग की तरफ से तेज रफ्तारी से आया से आया और जीप न0(एच0पी082-6881) को टक्कर मार दी जिस कारण जीप चालक हुसन शर्मा को चोटें आई हैं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 जागरुकता अभियान

आज दिनांक 18.02.2021 निरीक्षक विनोद कुमार, प्रभारी पुलिस थाना सदर मण्डी द्वारा युवा सेवा एवमं खेलकूद विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत युवाओं को  पुलिस सामुदायिक योजना, नशे से दूरी बनाये रखने , यातायात के नियमों व साईबर सम्बन्धित अपराधों के प्रति जागरूक किया गया ।

 

                                                                                                            

  

 

 

 

Wednesday, February 17, 2021

Crime Report on 17 Feb

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 52/21 दिनांक 16.02.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर में मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत बस न. पी.बी.65एटी-4062 में सवार ललीता थापा पुत्री श्री लीलाधर गांव जगतीपुर डाकघर मतेल्ला जिला दादर कोटे नेपाल (बर्तमान पत्ता श्री पुरन चन्द  गांव व डाकघर कसोल तहसील भुंतर जिला कुल्लू हि.प्र. ) के कब्जा से 93 ग्राम चरस  बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 27/21 दिनाँक 16.02.2021अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में निरिक्षक/प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत प्यारे चन्द सपुत्र स्व. श्री मोनी रान निवासी गाँव पीर डाकघर बसोना तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 21 बोतलें देशी शराब की बरामद की ।   अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Tuesday, February 16, 2021

Crime Report on 16 Feb

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला 

अभियोग संख्या 36/2021 दिनांक 16.02.2021 अधीन धारा 15,25,29 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 16.02.2021 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम सान्दली मोड़ औट में मौजूद था तो कार न0 (डी0एल02सी000-0210) की तलाशी के दौरान भोला सिंह सुपुत्र श्री कुलदीप सिंह गांव  गिल-जांटा कलौनी तहसील सदर लुधियाना (पंजाब) उम्र 50 साल व जसविन्द्र सिंह सुपुत्र श्री राज सिंह गांव व डाकघऱ काडो तहसाल पैयल तहसील लुधियाना( पंजाब) उम्र 35 साल के कब्जा से 65.720 कि0ग्रा0 चूरा-पोस्त (पापी-स्ट्रा) बरामद की । अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

 वन अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 35/2021 दिनांक 15.02.2021अधीन धारा 379भा000 व अधीन धारा 41,42 भारतीय वन अधिनियम पुलिस थाना औट स00नि0 आलमगीर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.02.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बनाला में मौजूद था तो कार न0(यू0पी014बी0एक्स0-6443) की तलाशी के दौरान श्याम लाल सुपुत्र श्री दीन बहादुर निवासी नेथारी सी0-7128 सैक्टर 31 तहसील दादरी जिला गौतम बुद्धा नगर (यू0पी0) के कब्जा से 98 कि0ग्रा0 नाग-छतरी बरामद की।  अभियोग में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 13/2021 दिनांक 15.02.2021 अधीन धारा 341,504,506 भा000 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लाहुली पत्नी श्री नन्द लाल निवासी डाकघर शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी  हि0प्रकी शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि इन्दिरा पत्नी श्रीमति खीमा निवासी डुगराईं डाकघऱ कोट तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सराहनीय कार्य:-

पुलिस चौकी पण्डोह जिला मण्डी में तैनात मा.मु.आ. हेम राज नं. 676 ने सामुदायिक पुलिस योजना को सही रुप में चरितार्थ किया है । दिनाँक 26.01.2021 की रात्रि उपरोक्त मानक मुख्य आरक्षी पुलिस चौकी पण्डोह में टेलिफोन डियूटी के लिए तैनात था तो इन्हें मदद के लिए एक फोन काल श्री आकाश मेदीरत्ता निवासी दिल्ली से आई व कालर द्वारा बताया गया कि वे सपरिवार मनाली घुमने आए थे व वापिस दिल्ली जा रहे हैं परन्तु पण्डोह के पास इनकी कार का टायर पंचर हो गया है, आधी रात होने के कारण सभी दुकाने बन्द हैं । इस पर मा.मु.आ. हेम राज ने पण्डोह बाजार में एक टायर पंचर लगाने वाले को सम्पर्क कर सहायता हेतु व्यवस्था की । पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा मा.मु.आ. हेम राज नं. 676 को उनके द्वारा किये गये कार्य के लिए तृतीय श्रेणी प्रशंसनीय प्रमाण   पत्र एवं 500/- रुपये नगद ईनाम के तौर पर दिये जा रहे हैं।

Monday, February 15, 2021

Crime Report on 15 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 25/21 दिनांक 15.02.2021 अधीन धारा 20,21,29 एन.डी.पी.एस. व 192,196 मोटर वाहन  अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मु.आ.  तुलसी राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत  देश राज सपुत्र श्री जगदीश चन्द गांव बलोहल डाकघर सेन्थल तहसील जोगिन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. व हरीष सपुत्र श्री राम प्रकाश निवासी चौगान डाकघर बीड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा हि.प्र. के कब्जा से  7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)  व  1 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 17/21 दिनांक 14.02.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में पुलिस प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद स.उ.नि. महेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत चम्पा देवी पत्नी श्री पवन कुमार निवासी गांव खन्नी डाकघर कमांद उप-तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 4000 मि.ग्रा. अवैध शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 17/21 दिनाँक 14.02.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता अंजना कुमारी पत्नी श्री राकेश कुमार निवासी गाँव कलस्वाई, डाकघर धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 08.02.2021 को जब शिकायतकर्ता का पति घर आ रहा था तो दलीप कुमार सपुत्र श्री रुप लाल व अशोक कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल ने उसके पति का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।