Wednesday, December 29, 2021

Crime Security as on 29 Dec

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 427/21 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम लोहारा में गुप्त सूचना के आधार पर नरेश कुमार सपुत्र श्री राजू राम निवासी गांव व डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 1500 मी.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 211/21 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी स.उ.नि. नरेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम गडूही में सरोजा देवी पत्नी श्री सतपाल निवासी गांव गडूहीं डाकघर भराड़ू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

सड़क दुर्घटना के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 180/21 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विक्रान्त गुलेरिया सपुत्र श्री दिनेश कुमार निवासी गांव चमयाणु डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-12-2021 को मुकाम बरच्छवाड़ में कार न. एच.पी.28(बी)-0611 व मोटर साइकिल न. एच.पी.28(बी)-6523 में आपसी टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को चोटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 270/21 दिनांक 28-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता साहिल सपुत्र श्री तुलसी राम निवासी गांव व डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-12-2021 को मुकाम इंदिरा मार्केट के समीप नए पुल के पास मोटर साइकिल न. एच.पी.66-4775 ने बुजुर्ग महिला नाराणु पत्नी श्री कौलूराम निवासी गांव घरवासना डाकघर लेदा तहसील बल्ह जिला मण्डी को टक्कर मार दी और जख्मी कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.       अभियोग संख्या 271/21 दिनांक 29-12-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता कमल किशोर सपुत्र श्री तिलक राज निवासी गांव पताल धार डाकघर पाली तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-12-2021 को मुकाम पुलघ्राट में कार न. डी.एल.8(सी.बी.बी.)-1721 व मोटरसाईकिल न. एच.पी.33(एफ)-1284 की आपसी टक्कर हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

No comments:

Post a Comment