Monday, December 13, 2021

Crime Security as on 13 Dec

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

अभियोग संख्या 402/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विनोद कुमार निवासी गांव सतोह तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को शिकायतकर्ता मुकाम सतोह में अपनी कार को पार्क कर रहा था तो ललीत कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 401/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में मुकाम नलसर में थे तो दलीप कुमार सपुत्र श्री नोखु राम निवासी गांव दरबाथु डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 05 लीटर अवैध शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 202/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल स.उ.नि. मुन्शी राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त में मुकाम बरडौन में  थे तो प्रवीन कुमार सपुत्र श्री राम सिंह निवासी गांव बरडौन डाकघर बसौना तहसील लडभड़ोल जिला मण्डी की दुकान से 24 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 सड़क दुर्घटना के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 257/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कोटली उ.नि. रंजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को मुकाम लागधार में कार न. एच.पी.66-4351 सड़क से नीचे गिरी जिसके यादव सिंह,सुभाष राणा ,जनक सिंह गुलेरिया जख्मी हुए व रुप सिंह गुलेरिया की मौके पर मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 131/21 दिनांक 12-12-2021 अधीन धारा 279,337,304() भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमांन्द मुख्य आरक्षी मनोज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-12-2021 को पुष्पराज सपुत्र श्री खुबे राम निवासी गांव कुन्दक डाकघर व उप तहसील कटौला जिला मण्डी की मोटरसाईकिल अन्यंत्रित व तेज रफ्तारी से होकर खेम चन्द सपुत्र स्व. श्री टोलू राम निवासी गांव बंदिश डाकघर व उप तहसील कटौला जिला मण्डी को टक्कर मारकर दी । जिससे खेम चन्द की मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment