Tuesday, December 7, 2021

Crime Security as on 07 Dec

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 395/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश कुमार सपुत्र श्री नानकु राम निवासी गांव चक्कर डाकघर गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06-12-2021 को ज्ञान चन्द व बर्फी देवी ने शिकायतकर्ता को रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 393/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 341,323,147,149 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अजय कुमार सपुत्र श्री बिहारी लाल निवासी गांव रिंज डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06-12-2021 को मुकाम कैंची मोड़ (चैल चौंक) में कार न. एच.पी.87-1823 जिसे करण नाम का व्यक्ति चला रहा था ने शिकायतकर्ता को रोका व वल्बा करके मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.       अभियोग संख्या 92/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चेत राम सपुत्र श्री परम देव निवासी गांव सिहल डाकघर बस्सी तहसील चच्योट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-12-2021 को (1) डिम्पल सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव सिहल डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी (2) गिरधारी लाल सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव सिहल डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता को रोककर मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4.       अभियोग संख्या 93/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीरा कुमारी पत्नी श्री मित्र देव निवासी गांव दलवाड़ा डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-12-2021 को कालु राम उर्फ धन सिंह गांव दलवाड़ा जो शिकायतकर्ता का जेठ लगता है, ने शिकायतकर्ता को रोककर गंन्दी-2 गांलीयां दी और मारपीट की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 392/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त मुकाम लेदा में नंद लाल सपुत्र श्री लेख राम निवासी गांव लुहाखर डाकघर कपाही तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से    05 बोतलें अंग्रेजी शराब   बरामद की  ।    अभियोग  पंजीकृत  करके  आगामी  कार्यवाही  अम्ल  में  लाई  जा  रही  है  ।

 

 

2.       अभियोग संख्या 254/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कोटली उ.नि. रंजीत सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त मुकाम कोटली में हरी सिंह सपुत्र श्री सौजु राम निवासी गांव अरनोडी डाकघर व तहसील कोटली जिला मण्डी की दुकान से 03 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 390/21 दिनांक 06-12-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस थाना बल्ह निरीक्षक कमलेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी पर मुकाम दोलख में थे तो एम्बुलेंस न. एच.पी.34(सी)-3068 जिसे ध्यान सिंह सपुत्र श्री पौशु राम निवासी गांव जावड़ डाकघर व तहसील बंजार जिला कुल्लू चला रहा था तलाशी के दौरान 712 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

             

No comments:

Post a Comment