Monday, December 20, 2021

Crime Security as on 20 Dec

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 134/21 दिनांक 19-12-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी एस.एन.सी.सी.एफ.यू. निरीक्षक ईन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-12-2021 को पुलिस पार्टी के साथ दौराने गश्त मुकाम हियुण जंगल में संदीप चौधरी सपुत्र श्री नंद लाल चौधरी निवासी गांव कंन्शा चौक डाकघर ढावण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 1किलो 028 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 413/21 दिनांक 19-12-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बल्देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-12-2021को मुकाम काण्ढी में धनी राम सपुत्र श्री घौना राम निवासी गांव मल्थेहड़ डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 2,000 मी.ली. की अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

2.      अभियोग संख्या 412/21 दिनांक 19-12-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-12-2021 को मुकाम सरध्वार में खेम सिंह सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी गांव दरव्यास  डाकघर थीना गलु तहसील बल्ह जिला मण्डी के रिहाईशी मकान से  2,000 मी.ली. की अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

मारपीट व गाली-गलोच करके जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 93/21 दिनांक 19-12-2021 अधीन धारा 323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्णा देवी निवासी गांव रैधार तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-12-2021 को कुंन्ती देवी ने शिकायतकर्ता को गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment