रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 131/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कल्पना देवी निवासी गांव गरोडू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को पड़ोसी शिवदेई पत्नी स्व. श्री चन्द्रमणी निवासी गांव गरोडू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
उपेक्षापुर्ण कार्य द्वारा चोट लगने का मामला
अभियोग संख्या 129/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 336,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पनया देवी निवासी गांव चैहड़ तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को शिकायतकर्ता के देवर जय पाल ने पावरट्रैलर शिकायतकर्ता के पांव पर चढ़ा दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 144/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान अमी चन्द सपुत्र श्री गोकुल राम निवासी गांव धमार डाकघर चौरीधार तहसील करसोग जिला मण्डी की दुकान मुकाम कटोल से 18,000 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 398/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम लेदा बाजार में इंद्र दत्त सपुत्र श्री चंद राम निवासी गांव सलापड़ डाकघर लेदा तहसील बल्ह जिला मण्डी के रिहायशी मकान से 5,000 मी.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 130/21 दिनांक 08-12-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कंमान्द स.उ.नि. अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-12-2021 को मुकाम दाडूधार में महेन्द्र सिंह सपुत्र श्री थेपडू राम निवासी गांव धरलोग डाकघर कटौला तहसील सदर जिला मण्डी की दुकान से 02 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment