Friday, March 26, 2021

Crime Report on 26 March

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 28/2021 दिनांक 25.03.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनिय पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत बीर बहादुर सपुत्र श्री राम सिंह निवासी गाँव बटयार,  डाकघर सेगली, उप-तहसील कटौला जिला मण्डी (हि.प्र.) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 23/21 दिनाँक 25.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह सपुत्र श्री नन्द लाल निवासी गाँव बजौं, डाकघर  लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2021 समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह लम्बाथाच से घर आ रहा था तो मुकाम  कलहेड़धार के पास ओम प्रकाश सपुत्र श्री नन्द लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 54/21 दिनांक 25.03.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  स.उ.नि. राम  सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत तनुज कपूर सपुत्र श्री राजेन्द्र कपूर निवासी गाँव व डाकघर सपैडू तहसील पालमपुर जिला काँगडा के  कब्जा से 68 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

No comments:

Post a Comment