Saturday, March 20, 2021

CRIME REPORT ON 20 MARCH


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 60/2021 दिनांक 20.03.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 (प्रो0) जनेश्वर ठाकुर अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम भ्यूली चौंक पर मौजूद था तो कार न0( एच0पी034डी0-6485) की तलाशी करने पर लाल चन्द पुत्र श्री प्यारे चन्द निवासी गाँव गालंग डाकघर फोजल तहसील व  जिला कुल्लू (हि0प्र0) के कब्जा से 626 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 79/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया कि दिनांक 19.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पथेहड़ में मौजूद था तो कार न0 (पी0बी01-बी0-7476) की तलाशी करने करने पर कार चालक आशीष कुमार सुपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी अमरगढा नजद़ मलेर-कोटला जिला संगरुर (पंजाब), अनवर खान सुपुत्र श्री गजनु रेहमान निवासी अमरगढा नजद़ मलेर-कोटला जिला संगरुर (पंजाब) व सब्बीर अली सुपुत्र श्री दिलशाद अली निवासी अमरगढा नजद़ मलेर-कोटला जिला संगरुर (पंजाब) के कब्जा से 721 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 56/21 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम आरला में मौजूद था तो  काली दास सपुत्र श्री डीडु राम निवासी गांव अरला डाकघर कुडैल तहसील लड् भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. की सब्जी की दुकान  की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 279, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दुर्गा राम सुपुत्र श्री भागीरथ निवासी  अर्की बार्ड न0 5 डाकघर अर्की जिला सोलन हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 जब  शिकायतकर्ता व भागीरथ  अपनी कार न0 ( एच0पी030-7971) में सवार होकर चरखड़ी जा रहे थे तो  सालग के पास एक जीप न0( एच0पी065ए0-0227) जिसे ड्राईवर दुनीटचन्द सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी धार डाकघर प्रैस्सी तहसील निहरी चला रहा था , तेज ऱफतारी से आया और शिकायतकर्ता की कार को टक्कर मार दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1       अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सोनू कुमार सुपुत्र श्री गोकुल राम  व मंगल सिंह सुपुत्र श्री गुलाबा राम निवासी तरोट डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.03.2021 को जब शिकायतकर्ता मंगल सिंह के साथ तरोट की ओर जा रहा था तो  गुड्डों  देवी व घनश्याम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

2       अभियोग संख्या 61/2021 दिनांक 20.03.2021  अधीन धारा 341, 323, 504,34 भा0द0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पारस गुलेरिया सुपुत्र श्री भूप सिंह गुलेरिया निवासी साम्बल डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 को दो नामालुम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 51/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति भागा देवी पत्नी श्री सन्त राम निवासी थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.03.2021 को झाबे रामे सुपुत्र श्री बीर सिंह निवासी थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4       अभियोग संख्या 52/2021 दिनांक 19.03.2021 अधीन धारा 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री झाबे राम सुपुत्र श्री बीर सिंह निवासी थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.03.2021 को  सन्त राम, सुरेन्द्र ठाकुर, लोत राम, कृष्ण चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

                                                                                                          

 

No comments:

Post a Comment