Sunday, February 24, 2019

CRIME REPORT ON 24 FEB


आबकारी अधिनियम के मामले

1    अभियोग संख्या 47/19 दिनांक 23.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो कार न0 (एच0पी031बी0-4126) की तलाशी करने पर  नरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी छजवार डाकघर मनोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 36 बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब की  बरामद की ।स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2   अभियोग संख्या 46/19 दिनांक 23.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हलेल में मौजूद था तो  गुरदेव सुपुत्र श्री डुमणू राम  निवासी हलेल डाकघर कनैड़ जिला सुन्दरनगर  जिला मण्डी के कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।स0उ0नि0 बृल लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 29/19  दिनांक  23.02.19 अधीन धारा  39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में  स00नि0 राज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस  थाना धर्मपुर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम वरोटी मे मौजूद था तो  बसन्त सिंह सुपुत्र श्री शुभकरणस निवासी वनाल डाकघर वरोटी तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी  के कब्जा से 10 बोतलें देसी शराब बरामद कीं ।  स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या  15/19 दिनांक 23.02.19 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीक्षित अवस्थी सुपुत्र श्री रत्तन लाल निवासी पधर जिला मण्डी की शिकायतक पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.19 को अंकित, खूब राम, मदन व चिरन्जी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 63/19 दिनांक 23.02.19 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलबन्त सिंह सुपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी मलधेर डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.02.19 को तिलक व पवन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  254 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से   43,300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 12 चालान व 1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 10,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment