Monday, February 18, 2019

CRIME REPORT ON 18 FEB.


 

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 28/19 दिनांक 18.02.19 अधीन धारा 279, 337, 304(ए0)  भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भीषम सिंह सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी धनघार डाकघर जासल तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.02.19 को एक कार न0 (एच0पी0-30-6071) जिसे तोता राम सुपुत्र श्री विश्वेष्वर दत्त निवासी धनघार डाकघर जासल तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था, अत्यधिक तेज गति व लापरवाही के कारण उपरोक्त कार धंनघार से 50 मीटर आगे सड़क से नीचे चली गई तथा उपरोक्त ड्राईवर की प्राथमिक चिकित्सालय सुन्नी में दौराने उपचार मृत्यु हो गई। स0उ0नि0 साहिब सिंह प्रभारी पुलिस असिंस्टैंट रुम त्तत्ता पाणी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 25/19 दिनांक 18.02.19 अधीन धारा  341, 323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना  धर्मपुर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री  दुनीचन्द निवासा गोरत डाकघर स्योह तहसील धर्मपुर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  राजेश कुमार व रणु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकककर उसके साथ मारपीट की ।  मु0आ0 संजीव कुमार न0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 197 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से   32,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  23 चालान व 2300/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                    

No comments:

Post a Comment