Sunday, February 17, 2019

Crime Report on 17 Feb

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 17.02.19

आबकारी अधिनियम के मामले

1    अभियोग संख्या 26/19 दिनांक 16.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलबीर सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.02.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बस स्टैंड करसोग में मौजूद था तो  एक गुप्त सुचना के आधार पर प्रवीण कुमार सपुत्र श्री जगतार सिहं निवासी कलैहणी, तहसील व डाकघर करसोग जिला मण्डी  (हि0प्र0) की दुकान से 5250 मी.ली. देशी शराब   बरामद की। स0उ0नि0 बलबीर सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2    अभियोग संख्या 41/19 दिनांक 16.02.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.02.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अलसू में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर बाबू राम सपुत्र श्री  मणी राम निवासी अलसू डाकघर डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के  कब्जा से 9 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 20/19 दिनांक 16.02.19 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री हितेन्द्र मिश्रा निवासी विश्वारपुर डाकघर जंयतपुर तहसील सराया जिला मुजफ़रनगर बिहार की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि समय करीब 2 बजे दिन जब यह हणोगी जा रहा था  तो जीवन सपुत्र श्री ठाकुर दास निवासी दराल डाकघर खोलानाला तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । मु0आ0 मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

नोट-  आज जिला मे पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के   रुप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी पुलिस थानों में उपस्थित रहे, दौराने बैठक आम लोगों को 112 (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) नम्बर के प्रयोग, शक्तिबटन ऐप व नशे से बचने व नशे के कारोबार को रोकने के लिए आवश्यक जानकारियां साँझी की गई ,  लगभग 221 लोगों ने विभिन्न थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज की जिनमें पीड़ितों के अलावा महिला मण्डलों के सदस्य, युवक मण्डल, टैक्सी आपरेटर यूनियन के सदस्य शामिल थे अधिकत्तर मामलों का निपटारा मौके पर किया किया व कुछ एक पर आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गए ।

         पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

क्र0स

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना का नाम

उपस्थित लोग /शिकायतकर्ता

निपटारा

1

श्री गुरदेव चन्द शर्मा, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक मण्डी

पुलिस थाना पधर

150

कोई शिकायत दर्ज न की गई

2.

श्री पुनीत रघु,  हि0पु0से0, अति0 पुलिस अधीक्षक मण्डी

पुलिस सुन्दरनगर

4

4

3.

श्री करण सिंह गुलेरिया,हि0पु0से0, पुलिस उप-अधीक्षक (मु0)

पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर

5

5

4.

श्री मदन कान्त, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी पधर

पुलिस थाना औट

10

कोई शिकायत दर्ज न की गई

5.

श्री तरणजीत सिंह, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी सुन्दरनगर

पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी

35

13

6.

श्री चन्द्रपाल सिंह, हि0पु0से0, पुलिस उपमण्डलाधिकारी, सरकाघाट

पुलिस थाना धर्मपुर

5

शिकायत दर्ज न की गई

7.

श्री अरुण मोदी, हि0पु0से0, पुलिस उममण्डलाधिकारी, करसोग

पुलिस थाना करसोग

12

9

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  298 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  54,800/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत  15 चालान व 1500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

No comments:

Post a Comment