एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 51/22 दिनांक 28-04-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी विजय कुमार विशेष अन्वेषण इकाई एस.डी.पी.ओ. कार्यालय सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने नाकाबंदी मुकाम ट्रक युनियन सरकाघाट के नजद शमशानघाट के पास मौजुद थे तो रितेश कुमार सपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार निवासी गांव गदयाड़ा डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट के कब्जा से 26.40 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
मृत्यु करने का मामला
अभियोग संख्या 35/22 दिनांक 28-04-2022 अधीन धारा 302,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता ओम दत्त निवासी गांव धर्मी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-04-2022 को शिकायतकर्ता का भाई गोपाल घर की गैलरी में मृत अवस्था में पड़ा मिला । लता, शुभद्रा व घनश्याम को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment