एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 28/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में पंजीकृत हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत मनोज कुमार सपुत्र श्री रुप लाल निवासी गाँव नरोला, तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3.45 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
ले भागना या भगा ले जाने के मामले
1. अभियोग संख्या 70/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में एक व्यक्ति की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 21.04.2022 को उसकी नाबालिग वेटी स्कूल गई थी परन्तु घर वापिस न लौटी है व शिकायतकर्ता को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 71/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 363,366 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में एक व्यक्ति की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 20.04.2022 से उसकी नाबालिग वेटी गायब है, शिकायतकर्ता को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सख्त चोट पहुँचाने के मामले
1. अभियोग संख्या 36/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 325,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मन्जू देवी निवासी गांव तडौन, डाकघर समौर, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 09.04.2022 को उसके पति ने इसके साथ मारपीट की जिस कारण से उसे चोटें आई है । दिनाँक 22.04.2022 को चिकित्सा अधिकारी द्वारा चोट की किस्म के गम्भीर होने की पुष्टि की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 325 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता किन्नौरु राम निवासी गांव लोअर घाघणु, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20/21.04.2022 की मध्यरात्री इसकी पत्नी शोभा देवी ने इसके साथ मारपीट की जिस कारण से उसे चोटें आई है । दिनाँक 22.04.2022 को चिकित्सा अधिकारी द्वारा चोट की किस्म के गम्भीर होने की पुष्टि की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment