आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 10/22 दिनांक 11-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू जिला मण्डी में प्रभारी थाना धनोटू उ.नि. बोध राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ स्यांह में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम ढावण में नरेश कुमार सपुत्र श्री राजु राम निवासी गांव व डाकघर लौहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 4,000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 67/22 दिनांक 11-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा स.उ.नि. यशपाल सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मेला मैदान सुकाबाग में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम मेला मैदान सुकाबाग में सवेरो देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार निवासी गांव पसल डाकघर चौन्तड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 05 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3. अभियोग संख्या 66/22 दिनांक 11-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर स.उ.नि. पवन कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम झलवाण में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम निचला गरोड़ू में श्याम लाल सपुत्र श्री शरगू राम निवासी गांव बालकरुपी डाकघर जलपेहड़ तहसील जिगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 05 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व गाली-गलौच करने का मामला
अभियोग संख्या 45/22 दिनांक 11-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नवरात्रु राम निवासी गांव सदोह तहसील सरकाघाट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-04-2022 को जब शिकायतकर्ता सार्वजनिक नल से पानी लाने जा रहा था तो शंकुन्तला देवी और बंदना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व गाली-गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment