Friday, April 1, 2022

Crime Report on 01 Apr

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 33/22 दिनांक 31-03-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वषणाधिकारी स.उ.नि. देश राज थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह थल्टूखोड़ की ओर गश्त पर थे तो एक अज्ञात व्यक्ति के कब्जा से मुकाम टूटलधार पर 4,946 अफिम के पौधे बरामद हुए । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 106/22 दिनांक 31-03-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस पोस्ट रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-03-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम श्ररदवार की ओर गश्त पर थी तो गुप्त सूचना के आधार पर कुशल सिंह स्पुत्र श्री नरोत्तम राम निवासी गांव व डाकघर श्ररदवार तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 107/22 दिनांक 31-03-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस पोस्ट रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-03-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम श्ररदवार की ओर गश्त पर थी तो गुप्त सूचना के आधार पर इंदिरा देवी पत्नी श्री रुप सिंह निवासी गांव रोपड़ा डाकघर श्ररदवार तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment