Saturday, April 30, 2022

Crime Report on 30 Apr

आपराधिक अतिचार,रिष्टि ,मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 41/22 दिनांक 29-04-2022 अधीन धारा 341,447,427,323,504,506,509 भा.द.स. व धारा 3 एस.सी.एस.टी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमला देवी पत्नी श्री मेहर सिंह निवासी गांव अपर घनाला डाकघर व तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29-04-2022 को जब शिकायतकर्ता अपने खेतों में काम कर रही थी तो अर्जुन सिंह वहां आया व सब्जियों को उखाड़ने लगा और जाति सूचक अपशब्द कहने लगा और शिकायतकर्ता को गाली-गलौच,मारपीट,महिला की लज्जा का अनादर व जान से मारने की धमकी देने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 37/22 दिनांक 29-04-2022 अधीन धारा 451,323,341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अर्जित कुमार निवासी गांव व डाकघर नदेहड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-04-2022 को ज्योति शर्मा व सुनील कुमार जो मजदुरों के साथ आए थे ने रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 70/22 दिनांक 29-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी डैहर स.उ.नि. बृज लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने गश्त डैहर फॉरलेन के पास मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम भन्तरेहड़ (तलाओ) में सुरेश कुमार सपुत्र श्री तुलसी राम निवासी गांव भन्तरेड़ तहसील सुन्दरनगर की दुकान से  9,000 मि.ली. देसी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Friday, April 29, 2022

Crime Report on 29 Apr

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 51/22 दिनांक 28-04-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी विजय कुमार विशेष अन्वेषण इकाई एस.डी.पी.ओ. कार्यालय सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने नाकाबंदी मुकाम ट्रक युनियन सरकाघाट के नजद शमशानघाट के पास मौजुद थे तो रितेश कुमार सपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार निवासी गांव गदयाड़ा डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट के कब्जा से 26.40 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मृत्यु करने का मामला

अभियोग संख्या 35/22 दिनांक 28-04-2022 अधीन धारा 302,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता ओम दत्त निवासी गांव धर्मी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-04-2022 को  शिकायतकर्ता का भाई गोपाल घर की गैलरी में मृत अवस्था में पड़ा मिला । लता, शुभद्रा व घनश्याम को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Wednesday, April 27, 2022

Crime Report on 27 Apr

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 36/22  दिनांक 26-04-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दिनाँक 26.04.2022 मुकाम नैनी में दौराने नाकाबंदी एक मोटर साईकिल नं. एच.पी.19(इ)-9603 पर सवार पंकज कुमार सपुत्र श्री राजिन्दर पाल निवासी गांव कंगरुथी डाकघर पजोंआ लडोली तहसील अम्ब जिला ऊना की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 85 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रयवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 18/22 दिनांक 26-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह निवासी गांव सेरड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-04-2022 को हरीश कुमार की दुकान मुकाम महादेव में सरवन कुमार ने शिकायतकर्ता को रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रयवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गम्भीर चोट की मामला

अभियोग संख्या 95/22 दिनांक 26-04-2022 अधीन धारा 34,325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरी राम निवासी गांव कठलग तहसील सदर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-04-2022 को शिकायतकर्ता की मुकाम चौकी में मनीश और हरीश ने पिटाई की । जिससे शिकायकर्ता को चोटें आई है । दिनांक 26-04-2022 को  चिकित्सा अधिकारी द्वारा चोट की किस्म का गम्भीर होना जाहिर किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रयवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 96/22 दिनांक 26-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी शहर उप-निरिक्षक लेख राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी के मैन गेट से 20 मीटर पीछे मेहर चन्द सपुत्र श्री खूब राम निवासी गांव अरठी डाकघर गुमाणु तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 15,000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रयवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Tuesday, April 26, 2022

Crime Report on 26 April

आबकारी अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 132/22 दिनाँक 25.04.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 25.04.2022 समय करीब 6.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम दोलख में उपस्थित था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर हिरा देवी पत्नी श्री नरेश निवासी दोलख डाकघर भंगरोटू जिला मण्डी के घर की तलाशी लेने पर हिरा देवी के कब्जा से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 133/22 दिनाँक 25.04.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. जय कृष्ण प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 25.04.2022 समय करीब 8.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम घट्टा में उपस्थित था तो उत्तम चन्द सपुत्र श्री डुमणा राम, निवासी घट्टा, डाकघर  कुम्मी , तहसील बल्ह, जिला मण्डी के कब्जा से 2 लीटर अवैध शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

ले भागना या भगा ले जाने के मामले

1.     अभियोग संख्या 74/22 दिनाँक 25.04.2022 अधीन धारा 363,366 (ए) भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में एक व्यक्ति की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 24.04.2022  को उसकी नाबालिग लड़की  खेतों की तरफ गई थी परन्तु घर वापिस न लौटी है । शिकायतकर्ता को शक है कि कोई व्यक्ति उसकी बेटी को शादी करने के इरादे से भगा कर ले गया है ।। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 17/22 दिनाँक 25.04.2022 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में एक व्यक्ति की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 23.04.2022 को  इसका नाबालिग बेटी अकादमी गया परन्तु वापिस घर न लौटा है । शिकायतकर्ता को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे को भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/22 दिनाँक 26.04.2022 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत मोहित कुमार सपुत्र श्री सुशील कुमार निवासी गाँव व डाकघर बरठी, तहसील झंडुता,  जिला बिलासपुर हि.प्र.  व बीरु चौधरी सपुत्र श्री मानवीर सिहं निवासी शिवपुरी लाईन , डबल फाटक, सीतापुरी  मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश के कब्जा से 25.5 ग्राम हैरोईन बरामद की गई जब ये दोनों बस नं. ए.पी.65-4165 में यात्रा कर रहे थे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Monday, April 25, 2022

Crime Report on 25 Apr

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 70/22 दिनांक 24-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजिन्दर कुमार निवासी गांव मिहड़ा तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23-04-2022 को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तो विपिन कुमार, विनु  और धर्मेद्र कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 39/22 दिनांक 24-04-2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राज कुमार निवासी गांव सैथी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-04-2022 को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तो मुकाम जोधान में रंजीत ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गृह अतिचार,मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 50/22 दिनांक 24-04-2022 अधीन धारा 03 एस.सी.एस.टी अधिनियम व धारा 451,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नेहा देवी पत्नी श्री रुप लाल निवासी गांव बदरेसा डाकघर ब्राग तहसील सरकाघाट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-04-2022 को लेख राज उर्फ काकू शिकायतकर्ता के आंगन में आया और गाली-गलौच व जातिसूचक अपशब्द कहने लगा जब शिकायतकर्ता के पिता ने इसका विरोध किया तो काकू ने मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Saturday, April 23, 2022

Crime Report on 23 April

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 28/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में पंजीकृत हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत मनोज कुमार सपुत्र श्री रुप लाल निवासी गाँव नरोला, तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3.45 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

ले भागना या भगा ले जाने के मामले

1.     अभियोग संख्या 70/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में एक व्यक्ति की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 21.04.2022  को उसकी नाबालिग वेटी स्कूल गई थी परन्तु घर वापिस न लौटी है व शिकायतकर्ता को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे भगा कर ले गया  है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 71/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 363,366 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में एक व्यक्ति की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 20.04.2022  से उसकी नाबालिग वेटी गायब है,  शिकायतकर्ता को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे भगा कर ले गया  है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सख्त चोट पहुँचाने के मामले

1.     अभियोग संख्या 36/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 325,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मन्जू देवी निवासी गांव तडौन, डाकघर समौर, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 09.04.2022 को उसके पति ने इसके साथ मारपीट की जिस कारण से उसे चोटें आई है । दिनाँक 22.04.2022 को चिकित्सा अधिकारी द्वारा चोट की किस्म के गम्भीर होने की पुष्टि की है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 22.04.2022 अधीन धारा 325 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता किन्नौरु राम निवासी गांव लोअर घाघणु, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20/21.04.2022 की मध्यरात्री इसकी पत्नी  शोभा देवी ने इसके साथ मारपीट की जिस कारण से उसे चोटें आई है । दिनाँक 22.04.2022 को चिकित्सा अधिकारी द्वारा चोट की किस्म के गम्भीर होने की पुष्टि की है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Thursday, April 21, 2022

Crime Report on 21 April

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 35/22 दिनाँक 20.04.2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में पंजीकृत हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत खसरा नं. 1995 मुहाल द्रगड, खाडा कुटला पर उगाये गए 1733 अफीम के पौधे बरामद किये गये  हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

          सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले

1.     अभियोग संख्या 60/22 दिनांक 20.04.2022 जेरधारा 283 भा..सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. अनिल कटोच प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुका पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर रवाना था तो मुकाम  कांगू नज़दीक विजय सोनी ढाबा के पास सड़क के किनारे पक्का गोला के साथ कृष्ण शर्मा सपुत्र श्री वीरेन्द्र शर्मा, गांव सुनेहरा, डाकघर बल्ला,तहसील अतरौली , जिला अलीगढ़ उतर प्रदेश रेहड़ी लगाकर कुल्फी बेच रहा था एवं जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित  हो रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 61/22 दिनांक 20.04.2022 जेरधारा 283 भा..सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. राजू राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुका पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर रवाना था तो मुकाम  कांगू नज़दीक वन विश्राम गृह  के पास सड़क के किनारे पक्का गोला के साथ नीरज कुमार सपुत्र श्री उदयवीर, गाँव मदापुर, डाकघर बल्ल, ,तहसील अतरौली , जिला अलीगढ़ उतर प्रदेश रेहड़ी लगाकर कुल्फी बेच रहा था एवं जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित  हो रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

दस्तावेजों के साथ छेड़-छाड़ करने का  मामला

अभियोग संख्या 68/22 दिनाँक 20.04.2022 अधीन धारा 429,467,468,471,120 बी भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता श्रीमती तारा देवी निवासी गांव धुदला, तहसील बालीचौकी, जिला मण्डी हि.प्र. (वर्तमान में सचिव जगदंबा महिला मण्डल धुदला) कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि महिला मण्डल की प्रधान कान्ता देवी ने महिला मण्डल के अभिलेख से छेड़छाड एवं जमा की गई नगदी का दुरुपयोग किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला

अभियोग संख्या 33/22 दिनाँक 20.04.2022 अधीन धारा 289 भा.दं.सं. के अन्तर्गत शिकायतकर्ता जय पाल निवासी गाँव हयूण, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी हि.प्र. के शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.04.2022 जब यह किसी कार्य से तनयाड जा रहा था तो रास्ते में बलदेव पठानिया निवासी गाँव व डाकघर तनयाड़ के पालतू कुत्ते ने शिकायतकर्ता को काटा। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Wednesday, April 20, 2022

Crime Report on 20 April

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 14/22 दिनाँक 20.04.2022 अधीन धारा 341,323, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में शिकायतकर्ता मनीष कुमार सपुत्र श्री लाल सिंह निवासी धनोटू, डाकघर महादेव, तहसील सुन्दरनगर , जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.4.2022 समय करीब 9 बजे रात जब शिकायतकर्ता के पिता एवं चाचा जी धनोटू से घर आ रहे थो तो रास्ते में दो अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथ रास्ता रोककर रोककर मारपीट की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 23/22 दिनाँक 19.04.2022 अधीन धारा 379, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता भरत राज  सपुत्र श्री हरी सिहं निवासी गाँव शरान, डाकघर बगस्याड,  तहसील थुनाग , जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत जगत राम सपुत्र श्री धर्मू निवासी गांव खमराड, डाकघर व   तहसील थुनाग जिला मण्डी व दिला राम निवाकी गांव व डाकघर भनेश, तहसील करसोग जिला मण्डी को टेलीफोन तारें चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है एवं माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को 22.04.2022 तक पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश हुए हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Tuesday, April 19, 2022

Crime Report on 19 Apr

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 59/22 दिनांक 19-04-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  श्री संजु सपुत्र श्री व्रेस्तु राम निवासी गांव हराबाग डाकघर सिहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-04-2022 को जब यह काम करने के उपरान्त घर में पहुंचा तो कार न. आर.जे.18(यू.ई.)-0941 व मोटर साईकिल न. एच.पी.33 - 2022(टी) के बीच टक्कर हो गई जिससे मोटर साईकिल चालक धनदेव को चोट लगी है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

जुआ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 92/22 दिनांक 18-04-2022 अधीन धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मु.आ.  संजीव कुमार पुलिस चौकी शहर मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ । जिसके अन्तर्गत राहुल कुमार सपुत्र श्री शेरु राम वार्ड न. 13 नजद पंचवक्खतर मंदिर तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 7,200 रुपये बरामद किये जो कि वाटस एप के माध्यम से जुआ खेल रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Monday, April 18, 2022

Crime Report on 18 April

रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 91/22 दिनाँक 18.04.2022 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार निवासी गाँव बियार, तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.4.2022 समय करीब 8.15 बजे रात जब यह अपनी दुकान से वापिस घर आ रहा था तो रास्ते में गौरव रावत निवासी गाँव पैडी, तहसील बल्ह जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

गृह भेदन/सेंधमारी का मामला

अभियोग संख्या 124/22 दिनाँक 17.4.2022 अधीन धारा 457,380 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती कंचन सोनी निवासी गाँव नलसर, तहसील बल्ह (वर्तमान में आँगवाड़ी केन्द्र नलसर में तैनात ) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.4.2022 को उसकी सहायक श्रीमती मनोरमा देवी ने उसे फोन पर बतलाया कि आँगनवाड़ी केन्द्र का ताला टूटा हुआ  है । जब उसने आँगनवाड़ी केन्द्र को चैक किया तो पाया किया केन्द्र से लगभग 12000/- रुपये की सम्पति चोरी हो गई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

Saturday, April 16, 2022

Crime Report on 16 Apr

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 47/22 दिनांक 15-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट स.उ.नि. विनोद कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साध गश्त हेतु मुकाम हसाल बैहना का रवाना थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम गोपालपूर में कश्मीर सिंह सपुत्र श्री बसन्त राम गांव व डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 1 ½ बोतल देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 32/22 दिनांक 15-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर स.उ.नि. अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम नाल्ड खड्ड के साथ (सनौर) में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार सपुत्र श्री गुलजारी निवासी गांव कपाही डाकघर सरी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की दुकान से 07 बोतलें बीयर,05 बोतलें देसी शराब व 04 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 67/22 दिनांक 15-04-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में होशियार लाल सपुत्र श्री देवी रुप शर्मा निवासी गांव पिपली डाकघर टरोह तहसील बल्ह जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-04-2022 को मुकाम औट टनल के अन्दर होशियार लाल उपरोक्त की कार को एच.आर.टी.सी. बस न. एच.पी.66(ए)-1343 ने टक्कर मारी ,जिससे शिकायतकर्ता व साथ में बैठे कपील भारद्वाज जख्मी हुए है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Tuesday, April 12, 2022

Crime Report on 12 Apr

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 10/22 दिनांक 11-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू जिला मण्डी में प्रभारी थाना धनोटू उ.नि. बोध राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ स्यांह में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम ढावण में नरेश कुमार सपुत्र श्री राजु राम निवासी गांव व डाकघर लौहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 4,000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 67/22 दिनांक 11-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा स.उ.नि. यशपाल सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मेला मैदान सुकाबाग में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम मेला मैदान सुकाबाग में सवेरो देवी पत्नी श्री सुरेश कुमार निवासी गांव पसल डाकघर चौन्तड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 05 बोतलें देसी  शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 66/22 दिनांक 11-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर स.उ.नि. पवन कुमार  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम झलवाण में मौजुद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम निचला गरोड़ू में श्याम लाल सपुत्र श्री शरगू राम निवासी गांव बालकरुपी डाकघर जलपेहड़ तहसील जिगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 05 बोतलें देसी  शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 45/22 दिनांक 11-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नवरात्रु राम निवासी गांव सदोह तहसील सरकाघाट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-04-2022 को जब शिकायतकर्ता सार्वजनिक नल से पानी लाने जा रहा था तो शंकुन्तला देवी और बंदना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व गाली-गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Monday, April 11, 2022

Crime Report on 11 Apr

रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 44/22 दिनांक 10-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  विरेन्दर निवासी गांव झोल तहसील भोरंन्ज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता मुकाम सुरजपुरवाड़ी में कुश्ती देखने जा रहा था तो रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व गाली-गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मकान में आग लगने का मामला

अभियोग संख्या 30/22 दिनांक 10-04-2022 अधीन धारा 436 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हेम राज निवासी गांव ,डाकघर व  तहसील निहरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-04-2022 को शिकायतकर्ता की पड़ोसी मीना देवी ने फोन करके बताया कि शिकायतकर्ता  के पैतृक मकान में आग लगी है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 08/22 दिनांक 10-04-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरि राम सपुत्र श्री चूड़ा राम निवासी गांव साई डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनांक 10-04-2022 को कैंटर सी.एच. 01(टी.ए.)-8770  जिसे अमन दीप सपुत्र श्री सौदागर सिंह निवासी गांव मकोडी कला डाकघर कनौली तहसील व जिला रुप नगर ,पंजाब चला रहा था ने शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल  न. एच.पी.33(ए)-5223 को टक्कर मार दुर्घटनाग्रस्त किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

ब्लैक स्पॉट:-   इस जिला के निम्नलिखित स्थानों को सड़क दुर्घटना सम्भावित (ब्लैक स्पॉट) चिन्हित किया गया है, अत: आमजन से अनुरोध है कि इन स्थानों पर वाहन संयम एवं सावधानीपूर्वक चलाएं :-

क्रम संख्या

मण्डल

स्थान

1

सुन्दरनगर

 

 

 

पुराना बस स्टैंड

2

कनैड के नजदीक

3

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 नज़दीक महावीर स्कूल

4

सिनेमा चौक

5

बल्ह

 

डडौर

6

ट्रक युनियन नेर चौक

7

मल्होत्रा अस्पताल

8

मेडिकल कालेज नेर चौक

9

 

औट

 

 

औट टनल

10

कनौज

11

हणौगी

12

खमरादा

 

Friday, April 8, 2022

Crime Report on 08 Apr

मारपीट व अनुसूचित जाति व अनुसूचितजनजाति अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 61/22 दिनांक 07-04-2022 अधीन धारा 323 भा.द.स. व धारा 3 अनुसूचित जाति व अनुसूचितजनजाति अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील कुमार सपुत्र श्री आत्मा राम निवासी गांव राही तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-04-2022 को इंन्द्रदेव ने मुकाम बालीचौकी में शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जाति सूचक अपशब्द कहे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गृह अतिचार,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 60/22 दिनांक 07-04-2022 अधीन धारा 451,323,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता माया देवी पत्नी श्री झाबे राम निवासी गांव बैलीधार तहसील बलीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-04-2022 को चंद्रा देवी पुत्री श्री हेम राज,भारती देवी व  चांदी ने शिकायतकर्ता के आँगन में आकर के शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

धोखाधड़ी करने का मामला

अभियोग संख्या 43/22 दिनांक 07-04-2022 अधीन धारा 420 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बली राम चन्देल निवासी मकान न. 80 वार्ड न. 6 सरकाघाट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12-03-2022 को शिकायतकर्ता के बेटे को श्री वैष्णों देवी जाने के लिए  हवाई यात्रा हेतू अभिषेक कुमार ने 13,840 रुपये की ऑनलाईन धोखा-धड़ी की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Tuesday, April 5, 2022

Crime Report on 5 Apr

मारपीट, गम्भीर चोट व गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 26/22 दिनांक 04-04-2022 अधीन धारा 325,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता गुल्ज़ारी लाल निवासी गांव अप्पर बरोट तहसील सरकाघाट की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-03-2022 को शिकायतकर्ता के छोटे भाई विक्रम सिंह व प्रितम सिंह ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की व शिकायतकर्ता की चोट चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट ने गम्भीर चोट का होना जाहिर किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

बिना अनुमति घर में घुसना,मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

अभियोग संख्या 113/22 दिनांक 05-04-2022 अधीन धारा 452,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमलेश कुमार निवासी गांव पीपली डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04-04-2022 को शिकायतकर्ता के ताया का लड़का नरेश कुमार  शिकायतकर्ता के घर आया ,गाली-गलौच करने लगा, जान से मारने की धमकी दी व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

चोरी व भारतीय वन अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 28/22 दिनांक 04-04-2022 अधीन धारा 379,34 भा.द.स. व धारा 41,42 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी में शिकायतकर्ता जय कुमार बी.ओ. वन मण्डल झुंगी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03-04-2022 को मुकाम धरवाड़ में नाकाबंदी के दौरन गाड़ी न. एच.पी.31(बी)-5110 जिसे हेत राम सपुश्र पोषु निवासी गांव लहाकड़ डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी चला रहा था , के कब्जा से देवदार वृक्ष के 22 पीस बरामद किए । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Saturday, April 2, 2022

Crime Report on 2 Apr

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 27/2022 दिनांक 01-04-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस पोस्ट निहरी स.उ.नि. महिन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-04-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर बदैहन में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम बरैल्ली में खुब राम स्पुत्र श्री बृज लाल निवासी गांव बांदली डाकघर रकोल तहसील निहरी की दुकान से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर गाली-गलौच,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 109/22 दिनांक 01-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विद्या देवी पत्नी श्री शेर सिंह निवासी गांव सेहल डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-03-2022 को मेघ सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 110/22 दिनांक 02-04-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील कुमार स्पुत्र श्री बुद्धी सिंह निवासी गांव व डाकघर नैरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ कार न. एच.पी.82(ए)-2005 में रत्ती रोड पर जा रहे थे तो अभिषेक डिम्मपल व उसके दोस्त ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                                         

Friday, April 1, 2022

Crime Report on 01 Apr

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 33/22 दिनांक 31-03-2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वषणाधिकारी स.उ.नि. देश राज थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह थल्टूखोड़ की ओर गश्त पर थे तो एक अज्ञात व्यक्ति के कब्जा से मुकाम टूटलधार पर 4,946 अफिम के पौधे बरामद हुए । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 106/22 दिनांक 31-03-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस पोस्ट रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-03-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम श्ररदवार की ओर गश्त पर थी तो गुप्त सूचना के आधार पर कुशल सिंह स्पुत्र श्री नरोत्तम राम निवासी गांव व डाकघर श्ररदवार तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 107/22 दिनांक 31-03-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस पोस्ट रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-03-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम श्ररदवार की ओर गश्त पर थी तो गुप्त सूचना के आधार पर इंदिरा देवी पत्नी श्री रुप सिंह निवासी गांव रोपड़ा डाकघर श्ररदवार तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।