Tuesday, October 11, 2022

Crime Report on 10 Oct

आबकारी अधिनियम के मामले

1.   अभियोग सँख्या 307/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में प्रभारी थाना के रुक्का पर पजींकृत हुआ कि दिनांक 10.10.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मौजुद था तो मुकाम लोहारा के पास गुप्त सुचना के आधारा पर अमर सिह सपुत्र श्री मुनी लाल निवासी गांव स्याहं डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र के कब्जे से  5000 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2.   अभियोग सँख्या 308/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. रजत राणा अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.10.2022 को जब यह मुकाम नलसर में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार पर दलीप कुमार सपुत्र श्री नोखु राम निवासी गांव दरवाथु डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के  कब्जा से 2000 मि.ली देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का ममला :-

1.   अभियोग सँख्या 101/2022 अधीन धारा 341,323,352,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में श्रीमती किरन पत्नि श्री योग राज निवासी गांव भालीगीं डाकघर तत्तापाणी तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.10.2022 को देवकी देवी, देश राज , शकुन्तला देवी, पीकीं व अनु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारीपीट व जान से मारने की धमकी दी अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.   अभियोग सँख्या 100/2022 अधीन धारा 341, 323, 504 ,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता भूमि सिह सपुत्र  श्री भागीरथ गाँव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी के व्यान पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.10.2022 को सुनील कुमार सपुत्र श्री मान सिह गाँव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी व मान सिह सपुत्र श्री रोशन लाल गाँव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

नकदी का मिलना

दिनाँक 09.10.2022 को कनैड पैट्रोलपम्प के नज़दीक स.उ.नि सुनील कुमार जो वर्तमान में बी.एस.एफ. 101 बटालियन, खेमकरण अमृतसर (पंजाब) में  तैनात हैं को  कुछ नकदी  मिली है । जिसे इन्होंने पुलिस अधीक्षक मंडी को सौंप  दिया है । अत: जिस किसी की यह नकदी है वह नकदी का विवरण बतलाकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक मण्डी से प्राप्त कर सकता है । श्री सुनील कुमार द्वारा इमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की गई है । हमें इन पर गर्व है । जय हिन्द !

Thursday, October 6, 2022

Crime Report on 06.Oct

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सँख्या 99/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में स.उ.नि. रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बरोटी में मौजुद था तो एग गुप्त सूचना के आधार पर देविन्द्र कुमार पुत्र श्री टेक चन्द निवासी गांव गीयूं तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 4000 मी.लि. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.       अभियोग सँख्या 95/2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता ममता देवी निवासी गांव मनवाणा डाकघऱ खुडला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायतप पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को संकुतला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की।अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग सँख्या 96/2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली मे शिकायतकर्ता  बेसरिया राम सपुत्र नगीना राम गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी  की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को सकूतला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । अभियोग  पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.       अभियोग सँख्या 97/2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स के अन्तगर्त पुलिस थाना हटली में श्रीमति अंजू देवी पत्नी संजीव कुमार गांव व डाकघऱ वारीं तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी के व्यान पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को वेसरीया राम पुत्र नगीना राम   व उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

4.       अभियोग सख्या 109/2022 अधीन धारा 341,323,504,427,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी बलवीर सिह गांव बाहरु डाकघर संधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को रमेश कुमार पुत्र नन्द लाल गांव वाहरु डाकघर संधोट,चंचला देवी पत्नी श्री सन्तोष कुमार गांव बाहरु तथा काकू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

5.       अभियोग सँख्या 110/2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता रमेश चन्द पुत्र नन्द लाल गांव बाहरु डासंधोट तहसील सरकाघाट की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को मीरा देवी पत्नी बलवीर , सुमना देवी सपुत्री श्री बलवीर ,  विजय सपुत्र श्री बलवीर इत्यादि ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाहीअमल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस अधिनियम का मामला

अभियोग सँख्या 94/2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में स.उ.नि.सजींव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ मुकाम गवाली  यातायात चैकिंग के दौरान मौजूद था तो एक गाडी न. HP 36B 7804 में सवार हंस राज सपुत्र श्री मेघ सिह निवासी बनवर डाकघर कुराती तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी व नरेन्द्र कुमार निवासी गांव डलह डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 20 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद किया गया । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

Tuesday, October 4, 2022

Crime Report

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 92/22 दिनांक 03.10.2022  अधीन धारा 279, 304 (ए) भा.दं.सं.  के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में धर्मेन्द्र कुमार सपुत्र श्री लाल मन निवासी गांव गाढ़ानाल डाकघर केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.10.2022 समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह अपनी दुकान  मुकाम बजुखर में मौजूद था तो एक कार नं एच.पी.76-3938 के गिरने की आवाज आई जब इसने मौका पर जाकर देखा तो कार दुर्घटनाग्रसत हो गई थी एवं राजेन्द्र सिंह सपुत्र श्री लाभ सिंह निवासी  गाँव खरयान डाकघर थलटूखोड तहसील पधर जिला मण्डी (हि. प्र.) का शव मृत अवस्था में कार के पास पडा  था । व्यानकर्ता के अनुसार यह हादसा कार चालक राजेन्द्र उपरोक्त की तेजरफतारी एवं लापरवाही के कारण कार चलाने से हुआ है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट, गाली गलौच एवं जान से मारने का मामला

1.                  अभियोग संख्या 108/22 दिनांक 03.102022  अधीन धारा 323,504,506 भा.दं.सं.  के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता बलदेव राम सपुत्र श्री सुरजन सिहं निवासी गाँव अल्याणा , डाकघर रोपडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.10.2022 को अशोक कुमार सपुत्र श्री  बिहारी लाल जो कि शिकायतकर्ता को रिश्ते में भतीजा है ने इसके साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.                  अभियोग संख्या 223/22 दिनांक 03.102022  अधीन धारा 451, 323,504,506 भा.दं.सं.  के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता भगवंत सिंह  सपुत्र श्री जसबंत सिहं मकान नं. 99/2/12 रामनगर डाकघर रामनगर मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.10.2022 को समय करीब 11 बजे प्रात: जब यह अपनी पत्नी के साथ दुकान में मौजूद था तो हरजीत सिहं उर्फ हिरा सपुत्र श्री निर्मल सिहं निवासी रामनगर मण्डी इसकी दुकान के बाहर आया और गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Sunday, October 2, 2022

Crime Report on 01 Oct.

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

1.       अभियोग सँख्या 65/2022 अधीन धारा 283 भा.दं.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु में मुख्य आरक्षी नेक राम नं. 134 के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.09.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर था तो जब यह मुकाम बग्गी सड़क पर पंहुचा तो पाया कि वीरपाल पुत्र श्री सूबेदार सिंह निवासी  गांव कैन्डी डाकघर नमैनी तहसील व जिला कासगंज (उत्तर प्रदेश) ने मूंगफली की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.       अभियोग सँख्या 66/2022 अधीन धारा 283 भा.दं.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु में मुख्य आरक्षी नेक राम नं. 134 के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.09.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मुकाम धनोटु में मौजुद था तो वहां पर तिरुपति राजेश सपुत्र श्री तिरुपति राजा चन्दु निवासी गांव हाउस न. 4-35/2 नारायण राओ डाकघर गोला पेली तहसील  सुलतानाबाद मंण्डल थाना सुलतानाबाद जिला करीम नगर आन्ध्रप्रदेश ने  सड़क  हैलमेट रखकर ग्राहकों को बेच रहा था जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

3.       अभियोग सँख्या 67/2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु में मुख्य आरक्षी नेक राम न. 134 के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.09.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त करता हुआ मुकाम धनोटू में BSL नहर पर निर्मित पुल के साथ बग्गी की तरफ जा रहे कच्चे रोड़ पर मौजूद था तो पाया कि नेत्र पाल सपुत्र श्री सुबेदार सिंह निवासी गांव कैडी डाकघर नमैनी तहसील काशगंज जिला काशगंज उत्तर प्रदेश ने  चना- चाट इत्यादि की रेहड़ी लगाकर लोगों को चना –चाट बेच रहा था, जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही थी ।

रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

1.       अभियोग सँख्या 68/2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली में शिकायतकर्ता देविन्द्र कुमार सपुत्र श्री हरी चन्द निवासी गांव निसेरी डाकघर व सब तहसील छत्तरी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.10.2022 को देश राज सपुत्र श्री मनी राम निवासी गांव निधानी व तुले राम सपुत्र श्री दौलत राम निवासी गांव धारथी डाकघर व सब तहसील छत्तरी जिला मण्डी हि.प्र.ने इसका इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.       अभियोग सँख्या 96/2022 अधीन धारा 323.325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता झावे राम सपुत्र श्री दिला राम निवासी गांव कुन्हो डाकघर मैहन्दी तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.10.2022 को भुपराम सपुत्र श्री तुला राम निवासी पिछु  कैल डाकघर मैहन्दी तहसील करसोग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करी जिससे शिकायत कर्ता को चोटें आई है । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग सँख्या 165/2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता किरपा राम सपुत्र श्री मस्त राम निवासी गांव व डाकघर सेरी कोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र.  की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ  कि दिनांक 30.09.2022 को जब यह एक निजी बस न. HP55B-3525 में यात्रा कर रहा था तो जब बस मुकाम जलोगी  पहुंची तो बस के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाई जिस कारण यह बस से बाहर गिर कर चोटिल हो गया । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

Saturday, October 1, 2022

Crime Report on 30 Sep

msaroya345@gmail.com,
susheel272104@gmail.com,
amarujaladharampur@gmail.com,
Purushotam Sharma <pankaj.sharmadb23@gmail.com>,
Ajay Sehgal <asehgal57@gmail.com>,
amar jwala <amarjwala@gmail.com>,
polestartv77@gmail.com,
Au Mandi <amarujalamandi@gmail.com>,
anand bodh <aanand.bodh@gmail.com>,
Kalpna Guleria <dcrb-man-hp@nic.in>,
"The Tribune Mandi, Dipender Manta" <dipendermanta08@gmail.com>,
Roop Upadhyay <roopupadhyay50@gmail.com>,
mcs50@rediffmail.com,
adeep_snr@yahoo.com,
akfmandi@gmail.com,
Amita Banta <banta.amita17@gmail.com>,
Anil Sood <anilsood1960@gmail.com>,
Ansari Mandi <ansari.mandi@gmail.com>,
Ashwani Sood <ashjnr64@gmail.com>,
bhutashan sharma <bhutashan.07@gmail.com>,
Mr Birbal Sharma <birbalsharma1956@gmail.com>,
DNS Mandi <dnsmandioffice@gmail.com>,
dushyant pundir <dpundir07@gmail.com>,
Harish Behal <harish.behal@gmail.com>,
hemant sharma <akfhemant@gmail.com>,
himachalkesari@yahoo.in,
hkkatyanyan@gmail.com,
Jitender Kumar <jitenderkbinu@gmail.com>,
Jitender Thakur <jitender.thakur66@gmail.com>,
krishna kissna <kissna633@gmail.com>,
Mahesh Chander Sharma <mcs500@gmail.com>,
kuldeep chauhan <kuldeepchauhan06@gmail.com>,
kuldeep.amarujala@yahoo.com,
kuleep.au@gmail.com,
mandi divya <mandidivya@gmail.com>,
mandisavera@gmail.com,
Mbm News <mbmnews2@gmail.com>,
Murari Sharma <murari.mandi@gmail.com>,
n.thakur.mandi@gmail.com,
Naveen Sharma <sharmanaveen39@gmail.com>,
neeraj gupta <n.gupta123@yahoo.co.in>,
Om Prakashh Chauhan <hifi522@gmail.com>,
Oriental Times <orientaltimeshp@gmail.com>,
pahlikhabarmandi@gmail.com,
Raj Kumar Punjab Kesari form Gohar <rk.thakur.mnd@gmail.com>,
Rajneesh Himalian <rajneeshhimalian@gmail.com>,
Rajni Kureel <rajnimandi@gmail.com>,
Rakesh Rana <rkrana.jnr@gmail.com>,
rakesh sangrai <rakeshsangrai0018@gmail.com>,
Sameer Kashyap <sameermandi@gmail.com>,
"snjy.aggarwal@gmail.com sanjay aggarwal aggarwal aggarwal" <snjy.aggarwal@gmail.com>,
Sanjay Saini <sainibhaskar8@gmail.com>,
sonia sharma <soniasharma.mandi@gmail.com>,
subhash676@rediffmail.com,
Sundernagar Office <dastaksnr@gmail.com>,
surender sharma <spsnr1964@gmail.com>,
tilakraj sharmar <tilakraj077@gmail.com>,
uttamhindu@hotmail.com,
Vikas Sood <vikassood77@gmail.com>,
vikashsood77@gmail.com,
vinod bhavuk <vinod.bhavuk.mandi@gmail.com>,
VIRENDER BHARDWAJ <virenderbhardwaz@gmail.com>,
Yash c <yashrajj@gmail.com>,
Yash Razz <yashrazz@gmail.com>,
hpchannel24x7@gmail.com,
pariamb@gmail.com,
rajesh punchhi <punchhirajesh@gmail.com>,
Gagan Sharma <gagan.sharma0003@gmail.com>,
sehgal57@gmail.com,
adeep soni <adeepsonisnr@gmail.com>,
"Ramesh Sharma <" <rameshsharma.50457@gmail.com>,
ramesh yadav <rameshyadavmandi@gmail.com>,
mandibureau@dsl.amarujala.com,
HW Edtor <editor@himachalwatcher.com>,
neelam mehta <mehtaneelam57@gmail.com>,
Dpro Mandi <dpromandi@gmail.com>,
mandi@divyahimachalgmail.com,
kaleshjnr@gmail.com,
network7channel@gmail.com,
Saini Jagran Reporter <saini.jagran@gmail.com>,
manishkumar78035@gmail.com,
ajay70370@gmail.com,
nirajsharma509u@gmail.com,
K Channel <knewschannel@gmail.com>,
ashwanibhardwaj877@gmail.com,
vishvasya.vrutantam@gmail.com,
vedicgan@gmail.com,
dveer175@gmail.com,
cdclab.snr79@gmail.com,
ankitkumar.k628@gmail.com,
Himachal News Awame Rubaru <somduttsoni786@gmail.com>,
Nitesh Saini PunjabKesari Tv Reporter <niteshsaini616@gmail.com>,
mintusharm4721@gmail.com,
ds0197200@gmail.com,
pooja80news@gmail.com

Thursday, September 29, 2022

Crime Report on 29 Sep

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

 

अभियोग सँख्या 199/2022 अधीन धारा 283 भा.दं.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स..नि. अनिल कटोच प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2022 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कांगू पहुचा था तो पाया किय अभिषेक कुमार सपुत्र  श्री प्रमोद शर्मा , गांव पपलोई, डाकघर सुनहरा तहसील  व जिला अलीगढ़ उतर प्रदेश ने सड़क के साथ एक कुल्फी की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे सार्वजनिक मार्ग ,  आने -जाने वाले लोगों को व यातायात में बाधा उत्पन हो रही थी। अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

 

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग सँख्या 164/2022 अधीन धारा 279,337 भा.दं.स के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता हुक्म राम सपुत्र श्री किशन चन्द निवासी गांव खली डाकघर धवेहड तहसील बालीचौकी, जिला मण्डी की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2022 को शिकायतकर्ता की गाडी कार नं. HP34 D-0435 को ट्रक न. HR38D-8895 के चालक द्वारा तेज रफतारी व लारपवाही से ट्क्कर मार दी जिस कारण से शिकायतकर्ता एवं अन्य लोगों को चोटें आई हैं । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

Wednesday, September 28, 2022

Crime Report on 28 Sep

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग सँख्या 64/2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु में शिकायतकर्ता हीरा सिह स्वर्गीय स्पुत्र श्री निक्का राम निवासी गांव ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.09.2022 को राजकुमार,रोबिन और सारिका ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग सँख्या 66/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली में उ.नि./प्रभारी थाना जंजैहली के रुक्का पर पजींकृत थाना  हुआ ।  जिसके अन्तर्गत  दिनांक 27.09.2022 को दौलत राम सपुत्र श्री डोली निवासी गांव महरुटी डाकघर छत्तरी जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 6750 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

2.       अभियोग सँख्या 67/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली में स.उ.नि. देव दत्त अन्वेषणाधिकारी थाना जजैंहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दिनांक 27.09.2022 को प्रदीप कुमार सपुत्र श्री कुमार सिहं निवासी गांव नगलाई डाकघर रुहमणी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3560 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

Tuesday, September 27, 2022

Crime Report on 27 Sep

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 197/22 दिनांक 26.09.2022  अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. दौलत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर चिन्ता देवी पत्नी स्व.  श्री शेरु राम निवासी गांव हवाणी, डाकघर चुरड़, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी (हि.प्र.) के मकान की तलाशी लेने पर उपरोक्त चिन्ता देवी के कब्जा से  1225 मि. लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 198/22 दिनांक 26.09.2022  अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं.  के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर मे शिकायतकर्ता तुलसी राम सपुत्र श्री थेवड़ राम निवासी खेडा, डाकघर घांगणू,  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 29.9.22 समय करीब 8.15 बजे रात अपनी दुकान बन्द करके घर जा रहा था तो प्रभु राम निवासी देहवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की तथा इसके साथ गाली-गलौच भी किया ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Tuesday, July 19, 2022

PRESS NOTE ON JULY 2022

The Evaluation of documentation at Stage-6 of candidates (Male, Female & Driver) held at Sanskriti Sadan w.e.f. 18.07.2022 to 21.07.2022, who have qualified Physical Measurement Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET) and written examination in District Mandi for the recruitment  of Police Constables (Male=136, Female= 45 and Driver Male=13).

A meeting was convened by the District Recruitment Committee, District Mandi today i.e. 19.07.2022 and it was unanimously decided that the last day for the appearance of documentation at Stage-6, for the recruitment of Police Constables of Mandi District on 21.07.2022  and  registration  of candidates will be closed at 11.00 AM and documentation i.e. scrutiny of  documents & evaluation of certificates for awarding of marks for certificates after 02:00 PM and no candidate will be entertained after that.

Tuesday, July 5, 2022

Crime Report on 5 July

आबकारी अधिनियम के मामले 

1.      अभियोग संख्या 72/22दिनांक 4.7.22 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में स.उ.नि. नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पजीकृत हुआ कि दिनांक 04.07.2022 को यह जब पुलिस पार्टी के साथ मुकाम गरर्ली में मौजूद था को एक गुप्त सूचना के आधार पर  सुनील कुमार सपुत्र श्री राम शरण निवासी गांव गरर्ली डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1200 मि.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 200/22दिनांक 4.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उ.नि.जय कृष्ण अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.07.22 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मुकाम कैहड़ में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  कुलदीप चन्द सपुत्र श्री खेम चन्द निवासी गांव कैहड़ डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 166/22 दिनांक 4.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. जगत राम अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.07.22 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मुकाम सदयाणा में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  रोशन लाल सपुत्र श्री  हेम चन्द निवासी  गाँव धड़माणा डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी लेने पर हेम चन्द के  कब्जा से 1650 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

  मारपीट के मामले :-

1.      अभियोग संख्या 201/22 दिनांक 5.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता रिखी राम  स्पुत्र श्री नोता राम  निवासी गांव डहणु डाकघर सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ  कि राकेश कुमार निवासी डहणु डाकघर सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 165/22 दिनांक 4.7.22 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी में तेजेन्द्र कुमार स्पुत्र श्री  गिरी राज गांव सेरी  डाकघर सोम नाचनी तहसील वालीचौकी जिला मंडी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अखिल सैन व दिशू ने इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल लाई जा रही है । 

Monday, July 4, 2022

Crime Report on 4 July

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 114/2022 दिनांक 03.07.2022 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मे शिकायतकर्ता की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 1.7.2022 को सुबह समय 8.00 बजे इसकी बेटी कॉलेज गई थी लेकिन वह शाम तक वापिस नही आई है । शिकायतकर्ता को शक है की कोई अज्ञात व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 199/22 दिनांक 3.7.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. प्रितम चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पजींकृत थाना  हुआ कि दिनांक 3.7.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ मुकाम डडौर के पास समय 6.40 बजे शाम मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर विद्या देवी पत्नी श्री राज कुमार निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के घर के कब्जा से 2 लीटर अबैध बरामद गई ।  अभियोग पजींकृत करके आगमी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।