आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग सँख्या 307/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में प्रभारी थाना के रुक्का पर पजींकृत हुआ कि दिनांक 10.10.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मौजुद था तो मुकाम लोहारा के पास गुप्त सुचना के आधारा पर अमर सिह सपुत्र श्री मुनी लाल निवासी गांव स्याहं डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र के कब्जे से 5000 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2. अभियोग सँख्या 308/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. रजत राणा अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.10.2022 को जब यह मुकाम नलसर में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार पर दलीप कुमार सपुत्र श्री नोखु राम निवासी गांव दरवाथु डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2000 मि.ली देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का ममला :-
1. अभियोग सँख्या 101/2022 अधीन धारा 341,323,352,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में श्रीमती किरन पत्नि श्री योग राज निवासी गांव भालीगीं डाकघर तत्तापाणी तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.10.2022 को देवकी देवी, देश राज , शकुन्तला देवी, पीकीं व अनु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारीपीट व जान से मारने की धमकी दी अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
2. अभियोग सँख्या 100/2022 अधीन धारा 341, 323, 504 ,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता भूमि सिह सपुत्र श्री भागीरथ गाँव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी के व्यान पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.10.2022 को सुनील कुमार सपुत्र श्री मान सिह गाँव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी व मान सिह सपुत्र श्री रोशन लाल गाँव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
नकदी का मिलना
दिनाँक 09.10.2022 को कनैड पैट्रोलपम्प के नज़दीक स.उ.नि सुनील कुमार जो वर्तमान में बी.एस.एफ. 101 बटालियन, खेमकरण अमृतसर (पंजाब) में तैनात हैं को कुछ नकदी मिली है । जिसे इन्होंने पुलिस अधीक्षक मंडी को सौंप दिया है । अत: जिस किसी की यह नकदी है वह नकदी का विवरण बतलाकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक मण्डी से प्राप्त कर सकता है । श्री सुनील कुमार द्वारा इमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की गई है । हमें इन पर गर्व है । जय हिन्द !