Thursday, October 6, 2022

Crime Report on 06.Oct

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सँख्या 99/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में स.उ.नि. रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बरोटी में मौजुद था तो एग गुप्त सूचना के आधार पर देविन्द्र कुमार पुत्र श्री टेक चन्द निवासी गांव गीयूं तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान से 4000 मी.लि. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.       अभियोग सँख्या 95/2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता ममता देवी निवासी गांव मनवाणा डाकघऱ खुडला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी की शिकायतप पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को संकुतला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की।अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग सँख्या 96/2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली मे शिकायतकर्ता  बेसरिया राम सपुत्र नगीना राम गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी  की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को सकूतला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । अभियोग  पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.       अभियोग सँख्या 97/2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स के अन्तगर्त पुलिस थाना हटली में श्रीमति अंजू देवी पत्नी संजीव कुमार गांव व डाकघऱ वारीं तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी के व्यान पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को वेसरीया राम पुत्र नगीना राम   व उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

4.       अभियोग सख्या 109/2022 अधीन धारा 341,323,504,427,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी बलवीर सिह गांव बाहरु डाकघर संधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को रमेश कुमार पुत्र नन्द लाल गांव वाहरु डाकघर संधोट,चंचला देवी पत्नी श्री सन्तोष कुमार गांव बाहरु तथा काकू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

5.       अभियोग सँख्या 110/2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता रमेश चन्द पुत्र नन्द लाल गांव बाहरु डासंधोट तहसील सरकाघाट की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.2022 को मीरा देवी पत्नी बलवीर , सुमना देवी सपुत्री श्री बलवीर ,  विजय सपुत्र श्री बलवीर इत्यादि ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाहीअमल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस अधिनियम का मामला

अभियोग सँख्या 94/2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में स.उ.नि.सजींव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.10.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ मुकाम गवाली  यातायात चैकिंग के दौरान मौजूद था तो एक गाडी न. HP 36B 7804 में सवार हंस राज सपुत्र श्री मेघ सिह निवासी बनवर डाकघर कुराती तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी व नरेन्द्र कुमार निवासी गांव डलह डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से 20 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद किया गया । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment