सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 92/22 दिनांक 03.10.2022 अधीन धारा 279, 304 (ए) भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में धर्मेन्द्र कुमार सपुत्र श्री लाल मन निवासी गांव गाढ़ानाल डाकघर केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.10.2022 समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह अपनी दुकान मुकाम बजुखर में मौजूद था तो एक कार नं एच.पी.76-3938 के गिरने की आवाज आई जब इसने मौका पर जाकर देखा तो कार दुर्घटनाग्रसत हो गई थी एवं राजेन्द्र सिंह सपुत्र श्री लाभ सिंह निवासी गाँव खरयान डाकघर थलटूखोड तहसील पधर जिला मण्डी (हि. प्र.) का शव मृत अवस्था में कार के पास पडा था । व्यानकर्ता के अनुसार यह हादसा कार चालक राजेन्द्र उपरोक्त की तेजरफतारी एवं लापरवाही के कारण कार चलाने से हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट, गाली गलौच एवं जान से मारने का मामला
1. अभियोग संख्या 108/22 दिनांक 03.102022 अधीन धारा 323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता बलदेव राम सपुत्र श्री सुरजन सिहं निवासी गाँव अल्याणा , डाकघर रोपडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.10.2022 को अशोक कुमार सपुत्र श्री बिहारी लाल जो कि शिकायतकर्ता को रिश्ते में भतीजा है ने इसके साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 223/22 दिनांक 03.102022 अधीन धारा 451, 323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता भगवंत सिंह सपुत्र श्री जसबंत सिहं मकान नं. 99/2/12 रामनगर डाकघर रामनगर मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 3.10.2022 को समय करीब 11 बजे प्रात: जब यह अपनी पत्नी के साथ दुकान में मौजूद था तो हरजीत सिहं उर्फ हिरा सपुत्र श्री निर्मल सिहं निवासी रामनगर मण्डी इसकी दुकान के बाहर आया और गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment