भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 114/2022 दिनांक 03.07.2022 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मे शिकायतकर्ता की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 1.7.2022 को सुबह समय 8.00 बजे इसकी बेटी कॉलेज गई थी लेकिन वह शाम तक वापिस नही आई है । शिकायतकर्ता को शक है की कोई अज्ञात व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला:-
अभियोग संख्या 199/22 दिनांक 3.7.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. प्रितम चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 3.7.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ मुकाम डडौर के पास समय 6.40 बजे शाम मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर विद्या देवी पत्नी श्री राज कुमार निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के घर के कब्जा से 2 लीटर अबैध बरामद गई । अभियोग पजींकृत करके आगमी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment