Friday, July 1, 2022

Crime Report on 1 July

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 196/22 दिनाँक 30.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता पुनम कुमारी पत्नी  श्री  किशोरी लाल निवासी गाँव व डाकघर बाल्ट , तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग जोगी राम व गोबरधन निवासी गाँव व डाकघर बाल्ट , तहसील बल्ह जिला मण्डी  के बिरुद्ध शिकायतकर्ता   के साथ मारपीट एवं  गाली-गलौच करने के लिए पंजीकृत हुआ है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 110/22 दिनाँक 30.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता  नीना देवी पत्नी निवासी गाँव शीलाधार डाकघर रहाला, तहसील  औट  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.06.2022 को अनिलधर  सपुत्र श्री वेद राम निवासी गाँव शीलाधार डाकघर रहाला, तहसील  औट  जिला मण्डी  ने इसका  रास्ता रोककर मारपीट एवं  गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.       अभियोग संख्या 120/22 दिनाँक 01.07.2022 अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  श्री परमा राम पुत्र श्री चमारु राम  निवासी गांव ठारु डाकघऱ जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 30.06.2022  समय करीब 11 बजे रात जब यह मुकाम हाईवेट्रीट होटल के सामने कार पार्क कर परिवार सहित घर जा रहा था तो उसी समय  सोहन लाल, किरण, बाबू राम व दीनू ने शिकायतकर्ता का एवं इसके अन्य पारिवारिक सदस्यों का रास्ता रोककर मारपीट एवं  गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

4.       अभियोग संख्या 119/22 दिनाँक 30.06.2022 अधीन धारा 447,323,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  ललिता पत्नी श्री परमा राम निवासी गांव ठारु डाकघऱ जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 30.06.2022  जब यह अपने घर से पीछे वाले खेतों में अपनी सासु माँ के साथ काम कर रही थी तो उसी समय वहां पर किरणा, रीता व चन्पा आई व गाली-गलौच करने लगी तभी वहाँ पर सोहनू, बाबू राम व गम्भरी भी आ गये एवं  मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देन लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

जीव जन्तु के सम्बन्ध में उपेक्षा करने का मामला

अभियोग संख्या 58/22 दिनाँक 30.06.2022 अधीन धारा 289 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में शिकायतकर्ता नेतर सिहं सपुत्र श्री  नारायण सिंह निवासी गाँव फलौटा, डाकघर अप्पर बैहली, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.06.2022 को  समय करीब 10 बजे प्रात: जब यह क्वार्टर नं. एस-1/339 की तरफ जा रहा था तो  जब यह क्वार्टर नं. 358/एस-1 के पास पहुँचा तो उसी समय  क्वार्टर नं. 358/एस-1 के मालिक के पालतु कुत्ते ने इसे काट दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment