मारपीट एवं गाली गलौच के मामले
1. अभियोग संख्या 365/20 दिनाँक 03.10.2020 अधीन धारा 341,323 भा.दं.सं. थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता जय पाल सपुत्र श्री थवेड राम निवासी गाँव बारी , डाकघर धवाल, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनाँक 02.10.2020 समय करीब 7.30 बजे जोगिन्द्र सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 147/20 दिनाँक 02.10.2020 अधीन धारा 341,323,,34 भा.दं.सं. थाना पधर में शिकायतकर्ता श्याम लाल सपुत्र श्री सोनम अंगरुप निवासी गाँव शमशी नजदीक नाग मन्दिर तहसील भून्तर जिला कुल्लू की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि नामालूम व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment