Friday, October 9, 2020

CRIME REPORT ON 09 OCT.


"राष्ट्रपति पुलिस पदक"

मण्डी पुलिस के दो अधिकारियों उप-पुलिस अधीक्षक सुन्दरनगर श्री गुरबचन सिंह, हि0पु0से0 व उ0नि0 मनोज वालिया, प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी को उत्कृष्ट और स्पष्ट सेवा रिकॉर्ड के लिये तथा अपनी  सेवाकाल के दौरान पंजीकृत विभिन्न अभियोगों की वैज्ञानिक जांच में  विशिष्टता के लिये,  वरिष्ठों, सहयोगियों, अधीनस्थों और आम जनता के साथ उदार व्यवहार और तालमेल व  मेधावी सेवा के लिये वर्ष-2019 के लिये  राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 1       अभियोग संख्या 172/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप कुमार सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी बैहड़ डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि वह दिहाडी- मजदूरी का काम करता है तथा दिनांक 08.10.2020  को जब शिकायतकर्ता  सरकाघाट से अपने गांव बैहड़ जा रहा था तो कालू  सुपुत्र श्री प्रेमसिंह निवासी बैहड़ डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 173/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 452,323, भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कांशा राम सुपुत्र श्री बगालू  राम निवासी जनीहण डाकघर गैहरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.10.2020 को शिकायतकर्ता की बहू निशा देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 269/2020 दिनांक 08.10.2020 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगत राम सुपुत्र श्री हेम सिंह निवासी तांदी डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का पी0एन0बी0 बैक में खाता है तथा दिनांक 30.09.2020 को किसी नामालूम व्यक्ति ने उपरोक्त शिकायतकर्ता के बैक खाते से मु0 1,90,000/- रुपये निकाल लिये । अभियोग पंजीकृत करके  साईबर सैल मण्डी द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

                                                                                        

 

 

"

 

No comments:

Post a Comment