सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 170/2020 दिनांक 18.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री निवासी खतरवाड़ी डाकघऱ अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने मोटरसाईकिल न0(एच0पी0-31बी0-6204) पर सवार होकर महादेव की ओर जा रहा था तो घांगल के पास एक कार न0(एच0पी031बी0-1180) जिसे रोहित शर्मा सुपुत्र श्री रामाकान्त निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला
अभियोग संख्या 275/2020 दिनांक 18.10.2020 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 श्याम लाल न0 89 पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआकि दिनांक 18.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पण्डोह में मौजूद था तो पाया कि दया राम सुपुत्र श्री सेतू राम निवासी गाडा नाला डाकघऱ पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी ने बीच सड़के में रास्ते में रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण याताय़ात व आम जनता को पैदल आने-जाने में वाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
1 अभियोग संख्या 153/2020 दिनांक 18.10.2020 अधीन धारा 341,323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पिंक्की देवी पत्नी श्री अरुण कुमार निवासी परयाल डाकघर समौर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.10.2020 को सुनील कुमार श्री सीता राम निवासी परयाल डाकघऱ समौर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामा कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है
2 अभियोग संख्या 384/2020 दिनांक 18.10.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन सिंह सुपुत्र श्री मान सिंह निवासी राक्कड़ डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.10.2020 को अमर सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगमी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला
अभियोग संख्या 154/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 289 भा0द0स0 पुलिस थानान धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ओम चन्द सुपुत्र श्री निवासी भडारणा डाकघर सकलाना तहसील सन्धोल जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकत थाना हुआ कि दिनांक 16.10.2020 को सोहन सिंह निवासी भडारना के पालतु कुत्ते ने शिकायतकर्ता के पोते को काट लिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment