Tuesday, October 20, 2020

CRIME REPORT ON 20 OCT.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 20.10.2020

  आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 226/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पवन कमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो अशोक कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी छत्तर तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की  दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 बोतलें देसी शराब  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 386/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम धनोटू में मौजूद था तो अरुण कुमार सुपुत्र श्री शिवचरण सैन निवासी सलाह डाकघर चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 33 बोतलें देसी शराब व 6 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 171/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री ओम चन्द निवासी काण्डा तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को  जब शिकायतकर्ता अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर जा रहा था तो विपरीत दिशा से एक कार न0 (एच0पी063-5599) जिसे ड्राईवर थापेराम सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी सरोआ तहसील चच्योट चला रहा था तेज रफतारी से आय़ा और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभिय़ोग संख्या 373/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 279,336,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लीला देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को जब शिकायतकर्ता घर पर उपस्थित थी तो एक मोटरसाईकिल सवार (एच0पी028-3667) तेज रफ्तारी से आय़ा और ट्रैक्टर न0(एच0पी065-4628) जो कि शिकायतकर्ता के घर के  सामने से गुजर रहा था को  पीछे से टककर मार दी को टक्कर मार दी।जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल सवार को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

3          अभियोग संख्या 227/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन कुमार भारद्वाज निवासी बार्ड न0 1लक्ष्मी बाजार जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ वैवाहिक समारोह से वापिस आ रहा था तो  एक कार न0 ( एच0पी033ई0-5405) मछयाल की तरफ से तेज रफ्तारी से आई  जिसे पंकज सुपुत्र श्री शंभू राम निवासी बाग डाकघऱ भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता के पिता को टक्कर मार दी जिस कारण उन्हे चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 385/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री चिन्त राम सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी सरौणी डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को जब शिकायतकर्ता भुवाना में मौजूद था तो  एक कार न0( पी0बी010 एफ0एक्स0-5425) सलापड़ की और से तेज रफतारी से आई और कार न0 (एच0पी02020-टी0आर0-7490) को टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

1            अभियोग संख्या 371/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 341,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरदीप सुपुत्र श्री ईश्रू राम निवासी धरवाठू डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.10.2020 को  रीना देवी, नैणा देवी व मीना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2           अभियोग संख्या 278/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री फागणु राम सुपुत्र श्री नागणू राम निवासी चडयारा डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को प्रदीप गुलेरिया व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3          अभियोग संख्या 225/2020 दिनांक 19.10.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुमीत कुमार सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी ढेलू डाकघऱ डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.10.2020 को कश्मीर सिंह व सुभाष चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की था जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला 

            अभियोग संख्या 375/2020 दिनांक 20.10.2020 अधीन धारा 457,380 भा0द0स0  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री प्रकाश सुपुत्र श्री माघू राम निवासी मन्दिर डाकघर लुहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 20.10.2020 को रात के समय जब शिकायतकर्ता अपने घर पर सो रहा था,बाहर आवाज सुनकर खिडकी से देखा तो दो नामालूम व्यक्ति वाहर खडे हुये पाय़े गये जिस पर शिकायतकर्ता ने दरवाजा खोलने की कोशिश की जो कि  उन नामालूम व्यक्तियो द्वारा बाहर से तालाबन्द कर दिया था जिस पर शिकायतकर्ता ने जोर अपने पडोसी दय़ालू राम को आवाज लगाई जिस पर उपरोक्त दोनो नामालूम व्यक्ति वहां से भाग खडे हुये तथा  जब शिकायतकर्ता ने अपने दूसरे घर को चैक किया तो घर से  निम्नलिखित सोना/चान्दी के  जेबरात चोरी होना पाये गये :-दो नथ सोना  (बजनी  ढाई तोले सोना), दो टीक सोना (करीब 1 तोला), दो अंगूठी सोना (6 ग्राम), दो चाक सोना (करीब ढाई तोले सोना ) व  एक जोडी पायल चांदी व नकदी मु0 20,000 रुपये चोरी हुये पाये गये । चुराये गये सोना व चान्दी की कीमत  मु0 2, 66,500/- रुपये है तथा नकदी सहित कुल 2,86,500/- रुपये है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 पुलिस शहीदी दिवस (21 अक्तूबर )

हर साल 21 अक्टूबर को, पुलिस स्मरणोत्सव दिवस/ शहीदी दिवस, 1959 में चीनी गोलीबारी में मारे गए दस पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करता है।चीनी सैनिकों ने 20 पुलिस कर्मियों की पार्टी पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके। इस घटना में दस लोग मारे गए,
 जिसमें सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें बाद में कैदियों के रूप में लिया गया। तीन हफ्ते बाद, चीन ने उन दस कर्मियों के शवों को वापस कर दिया जिनका बाद में उत्तर पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।  
हॉट स्प्रिंग्स में स्मारक बनाया गया है और देश के विभिन्न हिस्सों से पुलिस बलों के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हॉट स्प्रिंग्स तक यात्रा करते हैं। आजादी के बाद से देश की रक्षा करते हुए 34,418 पुलिस कर्मियों ने अपनी जान गंवाई । ।
वर्ष 2012 से, पुलिस स्मारक/ शहीदी दिवस राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस मेमोरियल, चाणक्यपुरी, दिल्ली में आयोजित किया जाता है । मण्डी पुलिस द्वारा कल सुबह 8 बजे पुलिस लाईन मण्डी में उपरोक्त शहीदों की याद में पुलिस शहीदी दिवस मनाया जा रहा है । 
मण्डी के गणमान्य व्यक्ति कल इस समारोह मे सादर आमंत्रित हैं ।  
 

 

                                                                  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 



 

No comments:

Post a Comment