Friday, July 30, 2021

Crime Report on 30 July

एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले  

1.अभियोग संख्या 207/21 दिनाँक 29.07.2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.7.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ पुंघ में नाकाबन्दी हेतु मौजूद थे तो एक बोल्वो बस नं. एच.आर.38X5383 जो कि सलापड की तरफ से आ रही थी  को चैक करने पर उसमें सवार खूब सिहं सपुत्र श्री खेम सिंह निवासी गांव बाटलू डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी  के कब्जा से 62.9 ग्राम  हैरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2. अभियोग संख्या 209/21 दिनाँक 29.07.2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. शेर सिहं  अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.7.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ पुंघ में नाकाबन्दी हेतु मौजूद थे तो एक बस नं. एच.पी.31-5112  जो कि बिलासपुर की तरफ से आ रही थी  को चैक करने पर उसमें सवार सुरज वर्मा सपुत्र श्री देवेन्द्र वर्मा निवासी गांव व डाकघर चैलचौक, तहसील चच्यो, जिला मण्डी  के कब्जा से 35.5 ग्राम  हैरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 111/21 दिनाँक 29.07.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. राजेन्द कुमार अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 29.7.2021 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ पिंगला में गस्त हेतु मौजूद थे तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राजेश कुमार सपुत्र श्री अमर सिहं निवासी गाँव नागण, डाकघर पिंगला, तहसील सरकाघाट,  जिला मण्डी के कब्जा से 11 बोतलें देशी शराब बरामद की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

No comments:

Post a Comment