Tuesday, July 13, 2021

CRIME REPORT ON 13 JULY


आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 90/2021 दिनांक 12.07.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 अनिल कुमार प्रभारी पुलिस थाना पधर के रुकका पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 12.07.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पाखरी में मौजूद था तो जीवानन्द सुपुत्र श्री तुलसीराम निवासी पाखरी डाकघर द्रंग तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1     अभियोग संख्या 72/2021 दिनांक 12.07.2021 अधीन धारा 341,323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीरा देवी पत्नी श्री कशमीर सिंह गाँव जमनौण डाकघर व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.07.2021 को जब शिकायतकर्ता के पति खेतों में काम कर रहे थे तो प्रकाश व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 157/2021 दिनांक 12.07.021 अधीन धारा 341,323, 325,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनिकेत सुपुत्र श्री करतार सिंह गांव अप्पर बरोट डाकघर फतेहपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि तथा वर्तमान में आई0टी0आई0 मण्डी में होटल मैनेजमैन्ट का कार्य कर रहा है  दिनांक 12.07.2021 रोहित अपने कुछ दोस्तों के साथ आय़ा और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही  अम्ल में लाई जा रही ।

3          अभियोग संख्या 230/2021 दिनांक 12.07.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगदीश कुमार सुपुत्र श्री मोहन लाल निवासी बगला डाकघऱ नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.07.2021 को  तिलकराज सुपुत्र श्री सीताराम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 119/2021दिनांक 12.07.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नमनविज सुपुत्र श्री अश्वनी कुमार निवासी लम्बाहर डाकघर बीर तहसील बैजनाथ जिला कांगडा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2021 को  जब शिकायतकर्ता जब साईकिल पर सवार होकर बीर रोड़ पर जा रहा था तो  एक कार न0 ( एच0पी0 28बी0-5302) जिसे पीयूष चौधरी सुपुत्र श्री रवि चौधरी निवासी पंडोल (बैजनाथ) जिला कांगडा चला रहा था तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता की उपरोक्त साईकिल को टक्कर मार दी थी जिस कारण शिकायतकर्ता को चोंटें आई थीं तथा दोनों (अभियुक्त व शिकायतकर्ता)  के बीच सहमति हुई थी परन्तु  उपरोस्त कार चालक ने  सहमति के मुताबिक कन्डीशनों को पूरा न किया । अतएव अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

    

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment