Wednesday, August 26, 2020

CRIME REPORT ON 26 AUG.

  एन0डी0पी0एस0 अधिनिमय के मामले

1          अभियोग संख्या 135/2020 दिनांक 25.08.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम काहंग (ग्रांम पंचायत रोपा) में मौजूद था  तो खसरा न0 599 जमीन में भांग के पौधों की अबैध खेती (लगभग 17000 पौधे) का उगाना पाया गया। मु0 आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 187/20 दिनांक 24.08.2020 अधीन धारा 20,29  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 867 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम कन्धार में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0 ( एच0पी033ई0-7913)की तलाशी करने पर मोटर साईकिल सवार भीम सिंह सुपुत्र श्री नन्त राम नवासी कालगेहर डाकघऱ सुधार तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से  373 ग्राम चरस बरामद की। स0उ0नि0 हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 324/2020 दिनांक 26.08.2020 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विशाल नायक सुपुत्र श्री देवी राम निवासी भौर डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.2020 को मुनीष व अंकु ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment