Thursday, August 20, 2020

CRIME REPORT ON 20 AUG.

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  156/2020 दिनांक 19.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मस्त राम पटवारी, पटवार सर्किल ढढवास जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.2020 को जब शिकायतकर्ता स्थान भेखलू में मौजूद था तो पाया कि नरोत्तम राम सुपुत्र श्री नारायण सिंह,  जोर सिंह सुपुत्र श्री परस राम, ईशरू देवी, देवकी देवी, दिले राम व जय राम सुपुत्र श्री खेमू राम उपरोक्त सभी  द्वारा अपनी-2 मलकीयती जमीन में चरस की अबैध खेती (लगभग 2000 पौधे) का उगाना पाया गया ।स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1            अभियोग संख्या 146/2020 दिनांक 19.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पंजरात में मौजूद था तो श्याम लाल सुपुत्र श्री धनी राम निवासी पंजरात डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 05 बोतले देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 129/2020 दिनांक 19.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बनोहा (नगरवीं) में मौजूद थे तो सुनित कुमार  सुपुत्र श्री धनी राम गांव रंगसर डाकघर लददा तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 07 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment