Thursday, August 13, 2020

CRIME REPORT ON 13 AUGUST

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1          अभिय़ोग संख्या 148/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगिर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  सीता राम सुपुत्र श्री नोख राम निवासी ढिंगली डाकघऱ थाची तहसील बालीचौकी  जिला मण्डी (हि0प्र0) ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध खेती की है । महिला स0उ0नि0 सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभिय़ोग संख्या 149/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  मु0आ0 मनोज कुमार न0 862 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  सीता  लाल दास  निवासी ढिंगली डाकघऱ थाची तहसील बालीचौकी  जिला मण्डी हि0प्र0 ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध( लगभग 2500 चरस के पौधे) खेती  की है । मु0आ0 योगिन्द्रपाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3          अभिय़ोग संख्या 150/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  दुनी  चन्द  सुपुत्र श्री मनोहर लाल निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध (लगभग 3000 चरस के पौधे) खेती  की है । उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4          अभिय़ोग संख्या 151/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  शेर सिंह सपुत्र श्री संगत राम निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैधखेती  की है ।निरीक्षक ललित महन्त प्रभारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5          अभिय़ोग संख्या 152/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0  ज्वाला राम प्रभारी पुलिस चौकी  वालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि   शेर सिंह सपुत्र श्री संगत राम निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध खेती(लगभग3000 चरस के पौधे ) की है ।  मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

6          अभिय़ोग संख्या 153/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0  नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  वालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि  दया राम सुपुत्र श्री रामु निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध खेती(लगभग 700 चरस के पौधे ) की है ।  स0उ0नि0 ज्वाला सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

7          अभिय़ोग संख्या 153/2020 दिनांक 12.08.2020 अधीन धारा 8,20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0  नीरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी  वालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ढिंगली में मौजूद था तो पाया कि   दया राम सुपुत्र श्री रामु निवासी ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मण्डी ने अपनी मलकियती जमीन में चरस की अबैध खेती(लगभग 700 चरस के पौधे ) की है ।  स0उ0नि0 ज्वाला सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment