Monday, August 10, 2020

CRIME REPORT ON 10 AUG.

आबकारी अधिनियम का मामला

1          अभियोग संख्याल 128/2020 दिनांक 09.08.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  नांडली में मौजूद था तो लाल चन्द सुपुत्र श्री हुक्मे राम निवासी नांडली डाकघर कटौला जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब व 3 बोतलें अंग्रजी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

2         अभियोग संख्या 216/20 दिनांक 09.08.2020  अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमल राणा पुत्र श्री हेम सिंह राणा निवासी गांव फतेवाहन डाकघर तल्याहड़ त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.08.2020 को अमन व योगेश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतू विशेष अभियान-2020

           मण्डी पुलिस ने गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतू विशेष अभियान(दिनांक 01.08.2020 से 31.08.2020) चलाया है। जो गत सप्ताह दिनांक (01.08.2020 से 07.08.2020) तक मण्डी पुलिस ने 21 गुमशुदा व्यक्तियों (जिनमें 15 महिला व 6 पुरुष) हैं को तलाश करके उनके परिजनों के हवाले किया है । जिसका पुलिस थाना बार विवरण इस प्रकार है:-

     पुलिस थाना

दिनांक01-08-2020 से 07-08-2020 तक तलाश किये गये गुमशुदा व्यक्तिय़ों का विवरण

 

तलाश किये गये कुल व्यक्ति

( महिला + पुरुष)

पुरुष

महिला

 औट

3

-

3

सरकाघाट

1

4

5

वी0एस0एल0कलौनी

-

1

1

हटली

-

2

2

करसोग

1

1

2

जोगिन्द्रनगर

1

1

2

सुन्दरनगर

-

2

2

सदर मण्डी

-

1

1

जंजैहली

`-

1

1

महिला थाना

-

2

2

कुल

6

15

21

 

No comments:

Post a Comment