Sunday, May 24, 2020

CRIME REPORT ON 22 MAY

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 174/2020 दिनांक 21.05.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम ढाबण में मौजूद था तो काकू राम  सुपत्र श्री इशरु राम गांव और डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 10 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 121/20 दिनांक 21.05.2020 अधीन धारा 39हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम चौतडा में मौजूद था तो दलविन्दर सिंह सुपुत्र श्री जीवन कुमार निवासी पासलधार डाकघर चौतड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3       अभियोग संख्या 122/20 दिनांक 21.05.2020 अधीन धारा 39हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0  हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त पर मुकाम सनाहली में मौजूद था तो देशराज सुपुत्र श्री श्री केशव राम निवासी चंगेहर डाकघर खद्दर तहसील लडभडोल जिला मण्डी के कब्जा से  2 लीटर अबैध शराब बरामद की  स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

No comments:

Post a Comment