आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 72/2020 दिनांक 19.05.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बल्ला चौंक में मौजूद था तो जीप न0 (एच0पी028ए0-1977) की तलाशी करने पर चालक संजय कुमार सुपुत्र श्री गजा राम निवासी कच्छयाली डाकघऱ व तह0 सन्धोल के कब्जा 360 बोतले देसी शराब व 96 बोतलें अग्रेजी शराब (कुल 456 बोतलें) बरामद कीं । स0उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 207/20 दिनांक 19-05-2020 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरिक्षक कमल कान्त प्रभारी थाना सुन्दर नगर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक जिसमें 19.05.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रोपा मौजूद थे तो रोशन लाल सुपुत्र स्व0 श्री सरदारू राम निवासी जरल डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2000 मिली लीटर अवैध शराब बरामद की । अन्वेषण निरिक्षक कमल कान्त प्रभारी थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं
3 अभियोग संख्या 170/2020 दिनांक 19.05.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नागेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक जिसमें 19.05.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नागचला में मौजूद थे तो गोबिन्द राम सुपुत्र श्री नानकू राम निवासी गांव दौहन्दी डाकघर नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा सें 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 नागेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment