Tuesday, May 5, 2020

CRIME REPORT ON 05 MAY


 

लोक सेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

 

अभियोग संख्या 84/2020 दिनांक 05.05.2020 दिनांक 188,269 भा0द0स0 व अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनिमय पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेश सैन सुपुत्र श्री ध्यान सिंह निवासी हणदेती डाकघर पुराना बाजार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  संजीव कुमार सुपुत्र श्री तरसेम निवासी हनदेती डाकघऱ पुराना बाजार बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है। मु0आ0 दिनेश कुमार न0 914 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1          अभियोग संख्या 65/2020 दिनांक 04.05.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति अमरदेयी पत्नी श्री राम लाल निवासी लौगणी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.05.2020 को सीता देवी पत्नी श्री धर्मचन्द निवासी स्याठी (त्रैम्बला-11) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 प्रदीप कुमार न0 54 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 153/2020 दिनांक 04.05.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तेजराम सुपुत्र श्री पीर सहाई निवासी टिक्कर डाकघऱ टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मनोहर लाल, पंकज कुमार व सकुन्तला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी  गागल  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment