Friday, June 24, 2022

Crime Report on 24 June

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में मु.आ. विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई  उप-मण्डल सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अभिषेक ठाकुर सपुत्र श्री राकेश कुमार निवासी गाँव व डाकघर नवाही, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी (हि.प्र.) के कब्जा से 01.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 66/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में स.उ.नि. अजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत दुर्गा राम सपुत्र श्री सुभे राम निवासी रोपड़ी गार, डाकघऱ कमाँद उप तहसील कटौला, जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर उपरोक्त दुर्गा राम के कब्जा से 54000 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 39/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में स.उ.नि. लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना धनोटू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम रौ पुल ब्राये गस्त मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  जगदीश कुमार सपुत्र श्री बन्दी राम निवासी  गांव सेरी डाकघर चुनाहण, तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2000 मिली लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 153/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी  में मा.मु.आ. हेम राज पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग जुबेर सपुत्र श्री सबीर निवासी किशनपुर,  माफी डाकघर भोपतपुर चौकी तहसील ननपाश, जिला बैराईच उत्तर प्रदेश के खिलाफ यातायात एवं आमजन के  मार्ग को बाधित करने के लिए हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 154/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी  में स.उ.नि. महेन्द्र सिहं प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग अजय कश्यप सपुत्र श्री राजू निवासी तिलमाश, डाकघर बहलौली, तहसील मोरगंज, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के खिलाफ यातायात एवं आमजन के  मार्ग को बाधित करने के लिए हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

            सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 114/22 दिनाँक 24.06.2022 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में  श्री सन्त राम सपुत्र श्री कृष्णु गांव कोटलु डाकघर जाम्बला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाँक 23.06.2022 जब यह अन्य लोगों के साथ गाड़ी नं. एच.पी.31ए-6230 में सवार होकर अलसु से घर आ रहा था तो मुकाम निर्माणाधीन अलसु बरमाणा पुल के पास उपरोक्त गाडी के चालक कुलदीप कुमार सपुत्र श्री देवेन्द्र कुमार गांव व डाकघर जाम्बला तहसील सुन्दरनगर ने तेज़ रफतारी एवं लापरवाही से गाड़ी को सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया,  जिससे चमन लाल सपुत्र श्री मस्सदी राम , जग्गर नाथ सपुत्र श्री जियुणु राम , रोशन लाल पुत्र श्री गांधी राम , बन्त राम पुत्र श्री कृष्ण व विकास कुमार पुत्र श्री रुप लाल चोटिल हुए हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment