Wednesday, June 15, 2022

Crime Report on 15 June

रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले

  1. अभियोग संख्या 31/22 दिनाँक 14.6.2022 अधीन धारा 341,323,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली  में शिकायतकर्ता श्रीमती गंगा देवी पत्नी श्री ठाकुर दास निवासी गाँव व डाकघर विहानी, तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 14.06.2022 को जब यह घर जा रही थी तो वेद प्रकाश सपुत्र श्री भगत राम निवासी गांव व डाकघर विहानी तहसील थुनाग जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 106/22 दिनाँक 15.6.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर  में शिकायतकर्ता श्री डोडा राम सपुत्र स्व. श्री रामू राम निवासी रोड़ा डाकघर बटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर  जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 14.06.2022 शाम करीब 7.30 बजे अजु उर्फ अजय कुमार इसके घर पर आ कर कहने लगा कि प्रकाश चन्द  इसके साथ लडाई  झगडा  करता है तभी कुछ समय के बाद प्रकाश चन्द शिकायतकर्ता के घर पर आ जाता है एवं उपरोक्त अजु उर्फ अजय कुमार के साथ मारपीट करता है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  3. अभियोग संख्या 22/22 दिनाँक 14.6.2022 अधीन धारा 341,323,504  भा.दं.सं. के अन्तर्गत महिला पुलिस थाना में शिकायतकर्ता श्रीमती पदमा देवी पत्नी श्री पवन निवासी गाँव धरयाना, डाकघर सध्याणा,  तहसील सदर  जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि संगीता पत्नी कमल किशोर निवासी गाँव धरयाना, डाकघर तहसील, जिला मण्डी हि.प्र. ने  इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  4. अभियोग संख्या 52/22 दिनाँक 14.6.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,147,149  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नरेश कुमार सपुत्र श्री मुरारी लाल निवासी गांव दाड़ी  डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट  जिला मण्ड़ी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाक  13.06.2022 जब यह  गाडी नं.  HP32A-2861 में  अपनी वहन सुषमा, जीजा विजय , दादा वेली राम व दादी लीला देवी के साथ  अपनी वहन  के घर खरलोह जा रहा था तो मुकाम वाढु रेन  शल्टर के पास एक ट्रैवलर नं. HP32A7918 आई व उसमें सवार नुरम सिंह सपुत्र श्री चेत राम व अन्य व्यक्तियों द्वारा इसके साथ व जीजा विजय कुमार के साथ गाली गलौच एवं मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  5. अभियोग संख्या 53/22 दिनाँक 14.6.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नुरम सिंह सपुत्र श्री खेम राम  गांव कुशला डाकघर वाढु तहसील  चच्योट जिला मण्ड़ी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक  13.06.2022 जब यह  सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री पुर्ण चन्द के साथ ट्रैवलर गाडी  नं. HP32A7918 से रोहाण्डा की तरफ जा रहा था  तो मुकाम वाढु रेन  शल्टर  के पास नरेश कुमार व विजय कुमार ने इसके साथ  गाली गलौच एवं मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment