Saturday, February 5, 2022

Crime Report on 5 Feb

आबकारी अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 50/22 दिनाँक 4.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. तनुजा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर राज कुमार सपुत्र श्री गुरध्यान निवासी गांव गौड, डाकघर रंधाडा तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 51/22 दिनाँक 4.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. बलदेव राज अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर भागो देवी पत्नी श्री रमेश कुमार निवासी गांव डडौर, डाकघर  ढाबण, तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.     अभियोग संख्या 52/22 दिनाँक 4.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर निर्मला देवी पत्नी श्री तुलशी राम निवासी गांव डडौर, डाकघर  ढाबण, तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

4.     अभियोग संख्या 24/22 दिनाँक 4.02.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ ।  जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर देश राज सपुत्र श्री जुद्यागीर निवासी गांव जलवाहन, डाकघर जलपेहढ, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment