Thursday, February 3, 2022

Crime Report as on 03-02-2022

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1. अभियोग संख्या 12/22 दिनांक 02-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बृज लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चौहीं में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर सुभाष चन्द सपुत्र श्री प्रभदयाल निवासी गांव चौहीं डाकघर वल्हडा तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की दुकान से 3180 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2. अभियोग संख्या 22/22 दिनांक 02-02-2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी  बस्सी स.उ.नि. नरेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चक्का बसाही में थे तो गुप्त सूचना के आधारा पर विजय कुमार  सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव बसाही  डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्द्रनगर की दुकान से 06 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 10/22 दिनांक 03-02-2022 अधीन धारा 279,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में श्याम लाल सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव पंजयालु डाकघर व तहसील नीहरी जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-02-2022 को मुकाम ओडीधार नजद शिव मंदिर गलोह में कार न. एच.पी.31(सी)-9559 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 1. बुद्धी सिंह सपुत्र श्री रोशन लाल 2. हेम राज सपुत्र श्री मोहन लाल 3. कुशल सिंह उर्फ हेप्पी सपुत्र श्री गोविन्द  निवासी गांव पनयाली डाकघर व तहसील नीहरी जिला मण्डी 4. यादव कुमार सपुत्र श्री दिलु राम निवासी गांव घेरा डाकघर व तहसील नीहरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 22/22 दिनांक 02-02-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार विशेष अन्वेषण इकाई के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-02-2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त में थे तो मुकाम इन्डस्ट्रियल एरिया सौलीखड्ड नदज भगवती मोटर्स के पास रुबल सिंह सपुत्र श्री सर्वजीत सिंह निवासी मकान न. 15/3 ,पैलेस कलौन मण्डी जिला मण्डी की तलाशी लेने पर 6.3 ग्राम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment