Friday, February 25, 2022

Crime Report on 25 Feb

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 18/22 दिनांक 24-02-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत  मुकाम फरैन में योग राज सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव सुहल तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 97 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.अभियोग संख्या 37/22 दिनांक 25-02-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में विक्रांत सिंह सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव झीड़ी डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-02-2022 को फारुख अली खान जो जिला बिहार का रहने वाला है को मुकाम झीड़ी में नामालूम टैक्सी कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.अभियोग संख्या 36/22 दिनांक 24-02-2022 अधीन धारा 279,427 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. हरी सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-02-2022 को मुकाम पनारसा में कार न. एच.पी.34(सी)-7614 को ट्रक (कैंटर) न. एच.पी.66-7122 ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।                                                   

ओपन हाफ मैराथन :-

 अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मण्डी मेला-2022 के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक सेरी मंच से दिनांक 06.03.2022 को प्रात9:30 बजे  ओपन-हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है । प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 06.03.2022 को सुबह 7 बजे से शुरु किया जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा, चिकित्सा परीक्षण भी सुबह सेरी मंच पर ही किया जायेगा । यह प्रतियोगिकता  " यातायात जागरुकता, नशा निवारण व तम्बाकू  निषेध "  विषय पर आयोजित करवाई जा रही है ।

 प्रतियोगिता के दौरान दिये जाने वाले इनामों का विवरण इस प्रकार से है :-

क्र0 सं

कार्यक्रम

ईनामी राशि

1

 हाफ मैराथन पुरुष (वर्ग) 21 कि0मी0

1st = Rs. 15,000/-

2nd = Rs. 11,000/-

3rd=  Rs.7,000/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

2.

हाफ मैराथन महिला (वर्ग) 11 कि0मी0

1st = Rs.15,000/-

2nd= Rs. 11,000/-

3rd = Rs.7000/-

5 Consolation prizes Rs. 1500/- each

3.

 

 

 

फन दौड़ 3 कि0मी0 (आयु बर्ग)

1           आयु बर्ग 10-16 बर्ष

1st =  Rs.2100/-

2nd= Rs. 1,100/-

3rd=  Rs.700/-

6 Consolation prizes Rs. 200/- each

        2. आयु बर्ग 16-35 बर्ष

1st= Rs. 2,100/-

2nd= Rs.1,100/-

3rd=  Rs.700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

        3. आयु बर्ग 35-60 बर्ष

 1st= Rs.2,100/-

 2nd = Rs.1,100/-

3rd  = Rs.700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each 

     4.  आयु बर्ग 60 बर्ष से ऊपर

1st= Rs.2,100/-

2nd = Rs. 1,100/-

3rd = Rs. 700/-

3 Consolation prizes Rs. 200/- each

नोट:- प्रतिभागियों का जन्म प्रमाण-पत्र /दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य  होगा तथा यह प्रतियोगिता केवल हिमाचल के स्थायी निवासियों के लिये ही आयोजित की जाएगी।

 


No comments:

Post a Comment