Wednesday, June 30, 2021

CRIME REPORT ON 30 JUNE

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 15,25,26 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  मु0आ0 विरेन्द्र न0 130  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त/नाकाबन्दी मुकाम औट में मौजूद था तो टैन्कर न0( एच0आर037ई0-0418) की तलाशी लेने पर करतार चन्द सुपुत्र श्री दीवान चन्द निवासी  फिन्डेर डाकघर खौड़ तहसील आर0एस0 पुरा जिला जम्मू (जम्मू-कश्मीर) व दलजीत सिंह सुपुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी जडरौट रोड़ गली न0 5 उत्तम काकरु जिला अम्बाला (हरियाणा) के कब्जा से  2 किलो 503 ग्रांम चूरा-पोस्त बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2          अभियोग संख्या 87/2021 दिनांक 30.06.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुधार में मौजूद था तो राम किशन सुपुत्र श्री कालिराम निवासी सुधार तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 454 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 102/21 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में स0उ0नि0 संजीव सिंहप्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम एहजू में मौजूद था तो श्रीमति रक्षा देवी पत्नी श्री धर्म चन्द निवासी गांव थारु डाकघर एहजू तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2          अभियोग संख्या  179/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भरजवाणू में मौजूद था तो तारा देवी पत्नी स्व0 श्री नानक चन्द निवासी भरजवाणू डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्या 180/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक  29.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भरजवाणू में मौजूद था तो  विधि सिंह सुपुत्र स्व0 श्री हिरदू राम निवासी भरजवाणू डाकघर जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 96/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा 498 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति बन्दना राठौर पत्नी श्री दीक्षित ठाकुर निवासी डडौर डाकघऱ रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2013 को दीक्षित ठाकुर के साथ  पारम्परिक रिति-रिवाज के मुताबिक हुई है परन्तु शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति , सास-ससुर ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

एस0सी0 व एस0टी0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 47/2021 दिनांक 29.06.2021 अधीन धारा3(1)एस0सी0 अधिनियम  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता एस0सी0 बर्ग से सम्बन्ध रखता है तथा सूरज शर्मा ने शिकायतकर्ता को सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया में बर्ग विशेष से सम्बन्धित अपशब्द बोलकर अपमानित किया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                           

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment