Saturday, June 26, 2021

CRIME REPORT ON 26 JUNE


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  69/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में में मुख्या आरक्षी देव राज न0 81 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-06-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दस्यूं में मौजूद था तो अजय शर्मा सपुत्र श्री सोमदत्त निवासी गांव व डाकघर बारीं तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से से 8.54 ग्राम हैरोईन (स्मैक) बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 99/21 दिनांक 25-06-2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.02021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बसोना में मौजूद था तो रविन्द्र सिंह सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी बसोना तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

   2       अभियोग संख्या 202/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.06.2021 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भ्यारा में मौजूद था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री तेगडा राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 203/2021 दिनांक 25.06.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र सिंह  सुपुत्र श्री देवकी नन्दन निवासी भ्यारटा डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.06.2021 को दिनेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस ( 26 जून)             

 विश्व में हर साल 26 जून को अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति/निवारण) दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाया जाता है जिससे दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशा की लत (Drug Addiction) और उससे होने वाली मौत से बचाया जा सके. इस दिन को मनाने का उद्देश्य  दुनिया भर के लोगों के लिए शोध पड़ताल, आंकड़े, और तथ्यों को साझा करना है जिससे नशे की लत में पड़े लोगों का जीवन बचाया जा सके

मण्डी पुलिस द्वारा भी आम जनता से अपील की जाती है कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिये " Drug Free Himachal" ऐप को अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।इस  एप्लीकेशन को अबैध तस्करी, विक्री और राज्य मे नारकोटिक पदार्थों  के उपयोग को नियन्त्रित करने के लिये तैयार किया गया है ।  

 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जब्त शराब का निपटारा

    दिनांक 25.06.2021  को पुलिस थाना सदर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग हि0प्र0 के अधिकारियों के     साथ मिलकर बर्ष  2015 व 2018 में  पुलिस थाना सदर में पंजीकृत 02 अभियोगों (77/2015 व 74/2018) के अन्तर्गत जब्त  की गई निम्नलिखित शराब का निपटारा निय़मानुसार किया गया :-

  अभियोग संख्या 77/2015

 103 बोतलें अग्रेंजी शराब

        कुल 183 बोतलें

  अभियोग संख्या  74/2018

 80  बोतलें अंग्रेजी शराब

 

 

 

                                                                                                                                                                                                               

 

 

 

No comments:

Post a Comment