Tuesday, June 29, 2021

CRIME REPORT ON 29 JUNE

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1       अभियोग संख्या 208/21 दिनांक 28-06-2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति कमला देवी पत्नी श्री रिखु राम निवासी गांव कान्डी तारापुर डाकघर सक्रोहा तहसील सकरोहा जिला मण्डी हि.प्र. वर्ष की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.2021 को सपना देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसे जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2          अभियोग संख्या 86/21 दिनांक 28-06-2021 अधीन धारा 452,323,504 भा.द.स. पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति शांति देवी पत्नी स्व. श्री गुहिया राम निवासी गांव बजोत डाकघर थल्टूखोड़ तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.06.2021 को भागमल  ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

3        अभियोग संख्या 46/21 दिनांक 28-06-2021 अधीन धारा 341,323,504 506 भा.द.स. पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जयवन्ती पत्नी श्री पन्ना लाल गांव टिक्कर धार डाकघर बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.2021 में भीम सिंह सपुत्र श्री दुर्गा दास निवासी कुटला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

          अभियोग संख्या 144/2021 दिनांक 28.06.2021 अधीन धारा  283 भा0द0स0 पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.06.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कोटली बाजार में मौजूद था तो पाया कि  हंसराज सुपुत्र श्री  कर्म सिंह निवासी धरवाणा डाकघऱ कोटली जिला मण्डी ने सडक के साथ ही सब्जी का सामान बेचने हेतू रखा था जिस कारण पैदल आने-जाने वालो व यातायात में वाधा उतप्न्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

धोखाधड़ी का मामला

 अभियोग संख्या 209/21 दिनांक 28.06.2021 अधीन धारा 420,120 व 34 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम सिंह सपुत्र श्री नागणु राम निवासी गांव भयर्ता डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि परवेज खान सपुत्र श्री मेहर दीन निवासी हाउस न. 56 धोलरा रोड़, वार्ड न.9 दिआरा, सेक्टर, विलासपुर (हि.प्र) और  हरदेव सिंह सपुत्र श्री सरदार सिंह निवासी गांव बरसोला तहसील और जिला गुरदासपुर, (पंजाब) उपरोक्त दोनों ने शिकायतकर्ता व अन्य को विदेश भेजने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी की।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment