Tuesday, November 10, 2020

CRIME REPORT ON 10 NOV.


 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 181/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री डोले राम निवासी बहवा डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि पवन कुमार सुपुत्र श्री शरण दास, नीरज सुपुत्र श्री पवन कुमार,गगन सुपुत्र श्री शरण दास उपरोक्त सभी निवासी बहवा डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिलामण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 182/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,34भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री यशपाल सुपुत्र स्व0 श्री चमन लाल निवासी सताखन डाकघर चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक विक्की सुपुत्र श्री धर्मपाल,योगराज सुपुत्र श्री बीरी सिंह उपरोक्त सभी निवासी चच्य़ोट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3         अभियोग संख्या 183/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,427,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दौलत राम सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी बहावा डाकघर गोहर तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जोगिन्द्रपाल सुपुत्र श्री डोले राम व उसके परिवार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके घर की खिडकी को तोड दिया तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4         अभियोग संख्या 411/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 451,323,504,427 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रामदेई पत्नी स्व0 श्री भीम सिंह निवासी हाउस न0 118/07 निवासी वनायक डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.11.2020 को सुमन राज उर्फ नीतू व कमलेश ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता की गउशाला को नुक्सान पहुचाया व शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5         अभियोग संख्या 412/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता महाजन सिंह सुपुत्र श्री दिला राम निवासी चम्बा डाकघर जाम्बला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.11.2020 को  प्रीतम, चमन लाल व अन्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल  में लाई जा रही है ।

 

लोक सेवक के कार्य में वाधा डालने  का मामला

 

 अभियोग संख्या 163/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 353,332,504,506,427 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में डा0 राजिन्द्र सीनियर मैडिकल आफीसर नागरिक चिकित्सालय धर्मपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.11.2020 को जब डा0 गौरव कुमार नागरिक चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाओं के लिये उपस्थित था तो  कुलदीप कुमार सुपुत्र श्री लेखराज निवासी सरसकाहन अपने परिवार के साथ उपचार के लिये आया।जब उपरोक्त डाक्टर द्वारा उसे उपचार के लिये स्टाफ नर्स के पास भेजा गया तो कुलदीप कुमार ने तैश में आकर डाक्टर व नर्स के साथ गाली गलौच करने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

महिला के प्रति क्रूरता मामला

अभियोग संख्या 191/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 342,498(ए0),354(ए0),323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.11.2020 को शिकायतकर्ता के सास-ससुर व पति ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करको शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया तथा उसके साथ मारपीट करके उसे जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

गृह-अतिचार का मामला

 अभियोग संख्या 192/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 447,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री केशव सिंह सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी चमयोखला डाकघर चोलधरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.11.2020 को  पवन सुपुत्र श्री जसवन्त सिंह व गान्धी सुपुत्र श्री लोखू राम ने शिकायतकर्ता की मलकीयती जमीन मे जे0सीबी0 से प्रवेश करके शिकायतकर्ता की जमीन को नुक्सान पहुंचाया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                                         

No comments:

Post a Comment