Monday, November 9, 2020

CRIME REPORT ON 09 NOV.

 


 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 1       अभियोग संख्या 398/2020 दिनांक 08.11.2020 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति विमला देवी पत्नी श्री रोशन लाल निवासी मुन्दडू डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 08.11.2020 को  अनूप कुमार व उसकी माता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर,उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2         अभियोग संख्या 205/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 452,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री साहिल गुलेरिया सुपुत्र श्री योगराज गुलेरिया निवासी ढढवाल डाकघऱ पैडी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.11.2020 को जब शिकायतकर्ता औट में स्थित अपने कमरे में था तो पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी टकोली तहसील औट जिला मण्डी व विक्रान्त सिंह सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी झीड़ी डाकघर नगवाई तहसील औट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के कमरे मे प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3          अभियोग संख्या 206/2020 दिनांक 09.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी टकोली तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 09.11.2020 को  साहिल गुलेरिया सुपुत्र श्री योगराज गुलेरिया निवासी  ढढवाल डाकघर पैडी तहसील बल्ह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4    अभियोग संख्या 182/2020 दिनांक 08.11.2020 अधीन धारा 451,323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कमलेश कुमारी पत्नी श्री हेमराज निवासी डोह डाकघर चौक तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 08.11.2020 को अमी चन्द ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में घुसकर शिकायतकर्ता व उसके ससुर के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पकड़ी गई शराब का निपटारा।

      आज पुलिस थाना पधर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग के साथ मिलकर तीन फैसलाशुदा अभियोगों के अन्तर्गत (अभियोग संख्या144/2020, 150/2020 व 152/2020 )पकड़ी गई शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया जिसका विवरण निम्नलिखित है:-

अंग्रेजी शराब

देसी शराब

बीयर

12  बोतलें

23 बोतलें

54 बोतलें

 

 

                                                                                               

 

 

No comments:

Post a Comment