Wednesday, November 4, 2020

CRIME REPORT ON 04 NOV.



 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 394/2020 दिनांक 03.11.2020 अधीन धारा 20,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 03.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम मंजयाली में मौजूद था तो एक कार न0( एच0पी032बी0-2906) की तलाशी के दौरान  दुर्गा प्रसाद सुपुत्र श्री परम देव निवाली रिवालसर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 3.277 किलोग्राम चरस बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्य़वाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संखया  407/2020 दिनांक 04.11.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना  किया गया कि आज दिनांक 04.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो बस न0 ( एच0पी0-66ए0-2523) की तलाशी के दौरान  मंथन पुन्नी सुपुत्र श्री सुरेन्द्र पुन्नी निवासी मकान न0 919 सैक्टर 41-ए0 चण्डीगढ़ के कब्जा से 10.90 ग्रांम हैरोइन( चिट्टा) बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 3       अभियोग संख्या 408/2020 दिनांक 04.11.2020 अधीन धारा21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि आज दिनांक 04.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग मे मौजूद था तो शुभम नय्यर सुपुत्र श्री प्रसाना नय्यर हाउस न0 ए-236/3 बी0बी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) व हितेश ठाकुर सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी कलौहड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 29.68 ग्रांम हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

सडक दुर्घटना का मामला      

अभियोग संख्या 181/2020  दिनांक 03.11.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनन्त राम सुपुत्र श्री रुप लाल निवासी धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.11.2020 को जब शिकायतकर्ता मोटरसाईकिल पर सवार होकर टेल कन्ट्रोल सुन्दरनगर की तरफ जा रहा था तो एक कार न0(एच0पी0 31 ए0-9117) सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 392/2020 दिनांक 03.11.2020 अधीन धारा 498(ए0),323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता को उसके पति व रिश्तेदारों द्वारा  शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया गया तथा दिनांक 02.11.2020 को शिकायतकर्ता के पति ने उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

                                                                    

No comments:

Post a Comment