Friday, August 24, 2018

CRIME REPORT ON 24 AUG.


उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 100/18 दिनांक 24.08.18 अधीन धारा 174 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.08.18 को उन्होने दीपक सिंह सुपुत्र श्री हरबजन सिंह निवासी हाउस न0 285 बार्ड न0 6 राजासंशी तहसील अजानाला जिला अमृतसर (पंजाब) को पकडने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 20/2012 दिनांक 6.03.2012 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 196 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट में बांछित था तथा जिसे दिनांक 8.06.18 को माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0 कोर्ट न0-3 मण्डी द्वारा उद्वघोषित अपराधी घोषित किया गया था।  मु0आ0 ठाकुर सिंह न0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

सड़क-दुर्घटना का मामला

2        अभियोग संख्या 128/18 दिनांक 24.08.18 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बेली राम सुपुत्र श्री झाणु राम निवासी बन्थाल डाकघर प्रेसी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.08.18 को जब यह सरकारी बस न0 एच0पी0 28ए0-7297 में सवार होकर ब्रोखडी की ओर जा रहा था तो पण्डार की ओर से एक कार न0 पी0बी0-65-ए0एस0-5217 तेज रफ्तारी से आई और उपरोक्त बस से टकरा गई जिस कारण तीन महिलाओं को चोटें आई हैं ।मु0आ0 सरोज कुमार न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 महिला के प्रति क्रुरता का मामला

 3  अभियोग संख्या 71/18 दिनांक 23.08.18 अधीन धारा 498(ए0), 323, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा कुमारी पत्नी श्री मोहन लाल निवासी जहल तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का पति व रिश्तेदार शिकायतकर्ता को लगातार दहेज की मांग करके शारीरिक व मानसिक रुप से  प्रताड़ित व मारपीट  करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं । मु0आ0 हुमेन्द्र सिंह न0 895  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

ले भागने या भगा ले जान का मामला

अभियोग संख्या 127/18 दिनांक 23.08.18 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.18 को शिकायतकर्ता की भतीजी स्कूल के लिये गई थी परन्तु अभी तक बापिस न आई है तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति  उसकी भतीजी को भगा ले गया है ।  स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 138/18 दिनांक 23.08.18 अधीन धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0 3 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.18 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भांथल में मौजूद था तो शेर सिंह सुपुत्र श्री हरदेव राम निवासी बकानी डाकघर शंकर देहरा तहसील थुनांग जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से  चीते की खाल बरामद की । स0उ0नि0 साहिब सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन  अधिनियम के तहत  173 चालान व 24,700/- रुपये  जुर्माना उल्लंघनकर्ताओं से बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अधीन 11 चालान व  1100/- रुपये जुर्माना  व खनन अधिनियम के तहत 1 चालान व 200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                                                    

 

 

No comments:

Post a Comment