Friday, August 17, 2018

Crime Report on 17 August

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 135/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 गुलाब सिंह नं. 405  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के गश्त पर मुकाम चरकुफरी  में मौजूद था तो धर्म सिहं सपुत्र श्री तुला राम निवासी गाँव कोट, डाकघर चुराग, तहसील करसोग के कब्जा से  59 ग्रांम चरस  बरामद की । मु0आ0 गुलाब सिंह नं. 405  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के  मामले

  1.           अभियोग संख्या 217/18 दिनांक 17.08.18 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मुंशी राम   प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक        16.08.18 को समय करीब 9.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों    के साथ गश्त पर मुकाम छजवाण खाबू में मौजूद था तो पंकज कुमार सुपुत्र श्री   महेन्द्र चन्द्र निवासी छजवाण खाबू डाकघर सरदवार तहसील बल्ह जिला      मण्डी  के कब्जा से 4 बोतलें देशी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2.           अभियोग संख्या 216/18 दिनांक 17.08.18 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मुंशी राम   प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक        16.08.18 को समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों    के साथ गश्त पर मुकाम बथुरी में मौजूद था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री रलू         राम निवासी फतेहपुर डाकघर बरसवाण तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा          से 6 बोतलें देशी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

  1. अभियोग संख्या 215/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.18 को समय करीब 4.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लेदा में मौजूद था तो संजय कुमार सुपुत्र श्री दौलत राम निवासी तयाम्वला, डाकघर कठीऊण तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 17 बोतलें देशी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  2. अभियोग संख्या 197/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थौना में मौजूद था तो ओंम प्रकाश सुपुत्र श्री लक्ष्मण दास निवासी करनल डाकघर थौना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
  3. अभियोग संख्या 191/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा  39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.18 को समय करीब 7.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो डुमणु राम सुपुत्र श्री सयारु राम निवासी कण्डया, डाकघर जुगाहण, तहसील  सुन्दरनगर, जिला मण्डी  के कब्जा से 5000  मि.लीटर अबैध शराब बरामद की उ0नि0 प्रकाश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार,  मारपीट करने जान से मारने की धमकी के मामले

1.                                अभियोग संख्या 141/18 दिनांक16.08.18 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजमल सुपुत्र श्री बाजरु राम निवासी धलेड़ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.18 दीनानाथ ने शिकायतकर्ता के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता व उसके परिवार के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विजेन्द्र ठाकुर न0 867 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.               अभियोग संख्या 190/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकाय़तकर्ता श्रीमती निर्मला देवी पत्नी श्री  श्याम लाल, निवासी गमोयु, डाकघर काँगु, तहसील सुन्दरनगर , जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  शिकायतकर्ता के चचेरे भाई राम लाल व उसकी पत्नी जुध्या देवी ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  स.उ.नि. हरीष चन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस  मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.               अभियोग संख्या  196/18 दिनांक 16.08.18  अधीन धारा 341, 323, 504, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री जगदीश चन्द सुपुत्र श्री मल राम निवासी नवरोट डाकघर अप्पर भांबला  तहसील  बल्द्वाडा  जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.08.2018 संजय कुमार सुपुत्र रत्तन चन्द निवासी रोपा ठाठर डाकघर भांबला तहसील बल्द्वाड़ा  जिला मण्डी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0  विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला से छेड़छाड का मामला

          अभियोग संख्या 96/18 दिनांक 16.08.18 अधीन धारा 354 (ए0), 506  भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.08.18 को सेठी राम सुपुत्र श्री डागु राम निवासी  हाठ डाकघर बजौरा जिला कुल्लु ने शिकायतकर्ता  के साथ छेड़छाड़ की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  महिला स0उ0नि0 सरस्वती  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस मे पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 223 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 42,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है  तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 16 चालान व 1600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 


No comments:

Post a Comment