एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 144/18 दिनांक 19.08.18 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पठानकोट चौंक पर मौजूद था तो एक स्कुटी न0 एच0पी040सी0-8450 की तलाशी लेने पर आकाश सुपुत्र श्री रामेश निवासी बढोह रोड़ नगरोटा-बंगवा जिला कांगडा उम्र 20 साल व बीनु राम सुपुत्र श्री जगदीश चन्द निवासी क्वाड़ी डाकघर नगरोटा-बगवां जिला कांगडा हि0प्र0 उम्र 22 साल के कब्जा से 150 ग्रांम चरस बरामद की । उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 103/18 अधीन धारा 19.08.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री हरि सिंह निवासी बनेहरडी डाकघर पेहड़ तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के के कब्जा से3750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । उ0नि0 सुरम सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2 अभियोग संख्या 92/18 दिनांक 19.08.18 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम कमान्द में मौजूद था तो पवन कुमार सुपुत्र श्री धुरु राम निवासी खानी डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 5 बोतल देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 लाल चन्द प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व बल्बा करने का मामला
1 अभियोग संख्या 59/18 दिनांक 20.08.18 अधीन धारा 341, 323, 147, 149, 356 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगत राम सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी छतरी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 19.08.18 को ईन्द्र सिह अपने दोस्तो के साथ आया और शिकायतकर्ता को रोककर उसकी कार एच0पी0 32-3584 की तोड़-फोड़ की तथा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषष कर रहे हैं ।
2 अभियोग सख्या 220/18 दिनांक 19.08.18 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुब्जा देवी पत्नी श्री तारा चन्द निवासी धरवाहन डाकघर रती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.18 रामेश चन्द सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी धरवाहन डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । उ0नि0 नोख सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 142 वाहनों के चालान व 23,600 रुपये जुर्माना उल्लंघनकर्ताओं से बसूल किया गया व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment